IPL 2023 Final CSK vs GT : रिजर्व डे में भी बारिश से धुल गया मैच तो चेन्नई और गुजरात में कौन बनेगा चैंपियन, जानें समीकरण

IPL 2023 Final CSK vs GT : रिजर्व डे में भी बारिश से धुल गया मैच तो चेन्नई और गुजरात में कौन बनेगा चैंपियन, जानें समीकरण

आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final CSK vs GT) मुकाबला तय प्लान के अनुसार 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था. मगर बारिश के चलते 28 मई को मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इसे रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया. लेकिन अभी भी संकट के काले बादल समाप्त नहीं हुए हैं. 29 मई यानि रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में अगर रिजर्व डे में भी मैच की एक गेंद नहीं फेंकी जा सकी. तब चेन्नई और गुजरात में से किसे चैंपियन घोषित किया जाएगा. इसका नियम भी सामने आ चुका है.

29 मई को कैसा रहेगा मौसम का हाल 


29 मई को सबसे पहले मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार शाम को 6 बजे से लेकर 12 बजे तक 21 प्रतिशत बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. इस दौरान मैच जब होगा तो लगातार काले बादल मंडराते रहेंगे. दोपहर के बाद अहमदाबाद के आसमान में काले बादल बढ़ते जाएंगे और मैच जैसे-जैसे आग बढ़ेगा मौसम खराब होता जाएगा. अब सोचने वाली बात ये हैं कि 28 मई को फाइनल वाले दिन मौसम साफ़ बताया जा रहा था. लेकिन इसके बावजूद अचानक से मौसम बिगड़ा और सारे खेल पर पानी फिर गया.

रिजर्व डे पर क्या होगा?


रिजर्व डे में भी 28 मई की तरह बारिश आने के चलते 120 मिनट का समय अतिरिक्त लेकर चला जाएगा. रिजर्व डे में तीन घंटा 20 मिनट के अलावा दो घंटे का अतिरिक्त समय लिया गया है. जिससे मैच हर हाल में कराया जा सके.

 

अगर फाइनल रद्द हो गया तो क्या होगा?


अगर फाइनल मुकाबले के पहले दिन के बाद रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इस दशा में टूर्नामेंट के लीग स्टेज के 70 मुकाबलों में जिस टीम के नाम सबसे अधिक अंक होंगे उसे विजेता घोषित किया जाएगा. जिससे गुजरात की टीम चैंपियन बन सकती है. क्योंकि लीग स्टेज में उसने अपने 14 में से 10 मुकाबले जीते थे. जबकि चेन्नई की टीम ने 8 मुकाबले अपने नाम किए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ
'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट