IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात का फाइनल बारिश ने बिगाड़ा, धोनी के फैंस ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिताई रात, देखें Video

IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात का फाइनल बारिश ने बिगाड़ा, धोनी के फैंस ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिताई रात, देखें Video

भारत को एक दो नहीं बल्कि आईसीसी की तीन ट्रॉफी जबकि चेन्नई को चार बार आईपीएल खिताब जिताने वाले सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रति फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. 41 साल के हो चुके धोनी को अभी भी मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इसी बीच धोनी की एक झलक पाने के लिए जब फैंस अपने घर से कई किलोमीटर का सफर तय करके अहमदाबाद के मैदान में पहुंचे तो आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के चलते 28 मई से 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद धोनी के फैंस घर जाने के बजाए अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन में जमीन पर ही रात बिताते नजर आए. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रही है.

रेलवे स्टेशन पर नजर आए धोनी के फैंस 


दरअसल, अहमदाबाद के मैदान में बारिश के चलते देर रात तक मैच होने का इंतजार करने वाले फैंस को फिर बिना मैच देखे हुए वापस जाना पड़ा. जिसके बाद कई फैंस अपने घर में गए तो कई फैंस अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन पर रात बिताते हुए नजर आए. जो तस्वीर वायरल हो रही है. उसमे कई फैंस चेन्नई की पीली जर्सी पहनकर स्टेशन में सोते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें से किसी एक फैन से जब पूछा गया तो उसने कहा कि हम बस सीएसके के कप्तान धोनी को देखने के लिए यहां तक आए थे.

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Last Match : धोनी और बारिश का खराब है कनेक्शन, 2019 के बाद लिया था संन्यास, क्या IPL 2023 फाइनल होगा आखिरी मैच?

'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट