इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 51वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. चोटिल होकर बाहर होने वाले कप्तान केएल राहुल की जगह हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या लखनऊ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. लखनऊ की टीम ने नवीन उल हक़ की जगह 6.75 करोड़ की रकम वाले क्विंटन डीकॉक को पहला मैच खेलने का मौका मिला है. जबकि गुजरात की टीम में जोशुआ लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को शामिल किया गया है. लिटिल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने आयरलैंड अपने घर गए हुए हैं.
7 मैच जीत चुकी है गुजरात
हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने जहां पिछली बार आईपीएल 2022 सीजन पर कब्जा जमाया था. वहीं इस साल भी उनकी टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. हार्दिक की टीम ने इस सीजन पिछली बार लखने को हराया था. जिसके बाद अब राहुल की जगह क्रुणाल अपने छोटे भाई की टीम से हार का बदला लेने उतरेंगे. गुजरात की टीम जहां अभी तक 10 मैचों में सात जीत हासिल कर चुकी है. वहीं लखनऊ की टीम 10 मैचों में पांच मैचों में जीत हासिल कर चुकी है.
लखनऊ को जीत की तलाश
आईपीएल इतिहास में अभी तक इन दोनों नई फ्रेंचाइजी के बीच तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें तीनों बार हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने बाजी मारी है. जिससे क्रुणाल लखनऊ को गुजरात के खिलाफ पहली जीत दिलाना चाहेंगे. इस तरह आंकड़ों के अनुसार भी देखा जाए तो हार्दिक की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
गुजरात की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
गुजरात इम्पैक्ट प्लेयर :-अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, केएस भरत, शिवम मावी, जयंत यादव.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान.
लखनऊ के इम्पैक्ट प्लेयर :- आयुष बडोनी, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़.
ये भी पढ़ें :-