इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के अब सिर्फ दो ही मैच बाकी रह गए हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 मुकाबला 26 मई को खेला जाना है. जबकि इसके बाद 28 मई को फाइनल होना है. अब मुंबई इंडियंस की टीम जहां 6वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब जीत के लिए फाइनल में जगह बनाने उतरेगी. इसी बीच उन आंकड़ों पर नजर डालते हैं. जिनसे ये सच सामने आता है कि 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड कैसा है.
क्वालिफायर-2 में दो बार जीती मुंबई
साल 2008 से खेले जाने वाले आईपीएल में साल 2011 से प्लेऑफ आए और तबसे इसके आधार पर ही मैच खेले जा रहे हैं. साल 2011 से लेकर अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम तीन बार क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेल चुकी है. इसमें दो बार मुंबई ने बाजी मारी है. जबकि सिर्फ एक ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. इससे साफ़ जाहिर है कि रोहित की सेना बड़े मुकाबले में जीत दर्ज करना अच्छे से जानती है. साल 2011 में आरसीबी ने मुंबई को क्वालिफायर-2 में हराया था. जबकि उसके बाद साल 2013 और 2017 में मुंबई ने केकेआर और आरसीबी को हराया था.
मुंबई और गुजरात में बराबर की टक्कर
वहीं मुंबई और पिछले आईपीएल सीजन 2022 से आने वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें दो बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है. इस सीजन अभी तक ये दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें एक मैच मुंबई ने तो एक मैच में गुजरात ने बाजी मारी थी. मुंबई के लिए गेंदबाजी में धमाल करने वाले आकाश मधवाल से जहां सभी फैंस को फिर से उम्मीदें होंगी. वहीं गुजरात की टीम में शामिल शुभमन गिल फिर से बड़ी पारी खेलकर टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-