IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की फूटी किस्मत, भारत में कर चुका है हर फॉर्मेट में डेब्यू, नहीं मिली एक मैच में भी बल्लेबाजी

IPL 2023: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की फूटी किस्मत, भारत में कर चुका है हर फॉर्मेट में डेब्यू, नहीं मिली एक मैच में भी बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच रविवार रात खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में वो सबकुछ हुआ जिसने इस मैच को सुपर संडे बना दिया. इस मुकाबले एक महीने के इंतजार के बाद आखिरकार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का डेब्यू हुआ. हम जो रूट की बात कर रहे हैं जो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं लेकिन अब जाकर उन्हें टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका मिला. रूट ने प्लेइंग 11 में ट्रेंट बोल्ट को रिप्लेस किया था. इससे पहले रूट को इम्पैक्ट प्लेयर्स की सूची में रखा जाता था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ जाकर इस खिलाड़ी का डेब्यू हुआ.


रूट आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में 1 करोड़ रुपए में राजस्थान ने खरीदा था. इस दौरान किसी दूसरी फ्रेंचाइज ने रूट पर भाव नहीं लगाया था. हालांकि यहां तक तो ठीक था. लेकिन डेब्यू के बावजूद रूट को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया. क्योंकि राजस्थान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट गंवाकर 214 रन ठोके. जायसवाल, बटलर और कप्तान सैमसन की बल्लेबाजी आई लेकिन इसके बाद कोई और बल्लेबाजी नहीं कर पाया. ऐसे में रूट अब दुनिया के पहले ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर बन चुके हैं जिन्हें अपने डेब्यू मैच में बैटिंग नहीं मिली.

 

भारत में किया हर फॉर्मेट में डेब्यू


रूट ने हर फॉर्मेट यानी की टी20, वनडे, टेस्ट और आईपीएल का डेब्यू भारत में ही किया है. रूट ने अपना टेस्ट डेब्यू नागपुर में किया था. वनडे डेब्यू राजकोट, टी20 डेब्यू मुंबई और रविवार आईपीएल डेब्यू जयपुर में किया. रूट को टेस्ट डेब्यू में बल्लेबाजी का तो मौका मिल चुका है. लेकिन वनडे, टी20, द हंड्रेड और आईपीएल में उनकी बैटिंग नहीं आ पाई.

 

रूट ने 5 साल बाद आईपीएल खेलने का मन बनाया है. साल 2018 में आखिरी बार वो नीलामी में आए थे. उस दौरान मेगा नीलामी हुई थी और रूट को किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा था. साल 2017 से लेकर साल 2022 तक वो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रहे और फिर साल 2018 में उन्होंने फैसला किया कि वो आईपीएल खेलेंगे.

 

रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए 32 टी20 मुकाबले खेले हैं. वो साल 2016 टी20 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. अब तक इस बल्लेबाज ने 126.30 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 893 रन ठोके हैं. साल 2019 के बाद रूट ने अब तक इंग्लैंड के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है.

 

ये भी पढ़ें:

RR vs SRH: हैदराबाद की हैरतअंगेज जीत, फिलिप्स-समद ने आखिरी 12 गेंद में 41 रन ठोककर राजस्थान को घर में रुलाया, रच डाला इतिहास

शुभमन गिल ने ठोके 94 रन फिर भी साइमन डुल बोले- उसे रिटायर आउट कर देना था, जानिए क्यों कहा ऐसा