IPL 2023: इन तीन टीमों ने CSK का किया डब्बा गोल, घर में घुसकर खत्म की बादशाहत

IPL 2023: इन तीन टीमों ने CSK का किया डब्बा गोल, घर में घुसकर खत्म की बादशाहत

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2023 सीजन में कुल 13 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें चेन्नई ने 7 में जीत और 5 में हार हासिल की है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. चेन्नई की टीम ने जब टूर्नामेंट की शुरुआत की थी तब टीम का गेंदबाजी अटैक बेहद कमजोर था और ऐसा लग नहीं रहा था कि टीम इतने मुकाबले जीत पाएगी. लेकिन समय के साथ धोनी की कप्तानी में हर नया खिलाड़ी निखरता गया और अब टीम मजबूत स्थिति में खड़ी है. लेकिन रविवार को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मिली 6 विकेट से हार ने कहीं न कहीं टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया है.

 

टीम को अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा. टीम होम मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेल चुकी है. अगर टीम को अगले और लीग के अंतिम मुकाबले में जीत मिलती है तो टीम अगले स्टेज तक पहुंच पाएगी नहीं तो टीम प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो जाएगी. हालांकि चेन्नई की अंत में ये हालत नहीं होती क्योंकि चेपॉक के मैदान पर टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. लेकिन इस सीजन सिर्फ तीन टीमें ऐसी थी जिसने चेपॉक के मैदान पर जाकर चेन्नई को मात दी.

 

राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 176 रन का टारगेट दिया था लेकिन चेन्नई की टीम सिर्फ 172 रन ही बना पाई और टीम को 3 रन से हार मिली. ऐसे में राजस्थान की टीम ने आखिरी बार चेपॉक के मैदान पर साल 2008 में 10 रन से जीत हासिल की थी और तब से अब तक टीम को हार ही मिल रही थी लेकिन साल 2023 में चेन्नई के मैदान पर राजस्थान ने धोनी एंड कंपनी की बादशाहत खत्म कर दी.

 

पंजाब किंग्स


चेन्नई और पंजाब के बीच इस साल 30 अप्रैल को मुकाबला खेला गया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 200 का स्कोर बना डाला. लेकिन पंजाब की टीम ने 201 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही 10 साल बाद पंजाब किंग्स की टीम चेपॉक के मैदान पर फतह हासिल करने में कामयाब हो पाई. टीम को आखिरी बार साल 2012 में चेपॉक के मैदान पर जीत मिली थी.

 

कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 का फाइनल चेपॉक के मैदान पर ही खेला था और टीम ने चेन्नई को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था. तब से लेकर अब तक केकेआर ने चेपॉक के मैदान पर जीत हासिल नहीं की थी. लेकिन आखिरकार साल 2012 के बाद साल 2023 सीजन में केकेआर ने जीत हासिल की और वो भी 6 विकेट से. चेन्नई ने इस मुकाबले में 190 रन बनाए थे लेकिन कोलकाता ने 192 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: बड़े स्क्रीन पर आखिर ऐसा क्या दिखा कि नीतीश राणा को आ गया गुस्सा, तुरंत अंपायर से जा भिड़े, VIDEO

IPL 2023: पोस्ट मैच चैट के दौरान फैंस ने मचाया इतना शोर, धोनी नहीं सुन पा रहे थे सवाल, फिर खुद जाकर...