IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को ढूंढ़ना होगा केएल राहुल का जोड़ीदार, पहले दो मैचों के लिए आया संकट!

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को ढूंढ़ना होगा केएल राहुल का जोड़ीदार, पहले दो मैचों के लिए आया संकट!

आईपीएल 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना होगा. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) इस दौरान टीम के साथ नहीं होंगे. वे नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा होंगे. ये मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे. ऐसे में कप्तान केएल राहुल के साथ दीपक हुड्डा या काइल मायर्स को ओपनिंग में उतारा जा सकता है. डिकॉक के अलावा साउथ अफ्रीका के बाकी बड़े खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती मैचों से दूर ही रहेंगे.

 

लखनऊ को आईपीएल 2023 में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है. यह मैच 1 अप्रैल खेला जाएगा. फिर दूसरा मुकाबला उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के एक सूत्र के हवाले से कहा, डिकॉक के मामले में काइल मायर्स बेस्ट ऑप्शन है. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टी20 में उनकी स्ट्राइक रेट 135 की है जो अच्छीखासी है. रविवार (26 मार्च) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 27 गेंद में 51 रन की पारी खेली. इसलिए राहुल के साथ पहले दो मैचों में ओपनिंग के लिए मायर्स पसंदीदा साथी है.

 

अगर लखनऊ अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करती है या बॉलिंग में विदेशी चेहरों को लाना चाहती है तब दीपक हुड्डा को नई गेंद का सामना करने लिए भेजा जा सकता है. हुड्डा भारत के लिए ओपनिंग करते हुए टी20 में शतक लगा चुके हैं और वे दिखा चुके हैं कि पावरप्ले के ओवर्स में वे तेजी से रन जुटा सकते हैं.

 

बॉलिंग में मोहसिन खान की रहेगी कमी

 

लखनऊ की बॉलिंग को देखा जाए तो बाएं हाथ के पेसर मोहसिन खान अभी रिहैबिलिटेशन में है. वह टूर्नामेंट के पहले हिस्से से बाहर रह सकते हैं. टीम मैनेजमेंट को लगता है कि वे दूसरे फेज में खेल सकते हैं. उनके विकल्प के रूप में लखनऊ के पास जयदेव उनादकट हैं. हालांकि उनादकट के पास टी20 में बहुत कम कारगर हथियार हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर के युद्धवीर सिंह चरक या विदर्भ के यश ठाकुर को आजमाया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की चोट ने किया परेशान तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान

IPL 2023: जिसे आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव वो राजस्थान रॉयल्स में हुआ शामिल, प्रसिद्ध कृष्णा को किया रिप्लेस

BCCI Contract List: जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, जानिए क्यों