आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में 5 रन से हराया. इस जीत के साथ ही लखनऊ के आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जहां बढ़ गई है. वहीं मुंबई इंडियंस को एक करारा झटका लगा है. मुंबई के लिए अब अंतिम मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो वाला बन गया है. हालांकि जीत से लखनऊ को अंकतालिका में फायदा हुआ तो मुंबई को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है.
एक स्थान नीचे खिसकी मुंबई
लखनऊ के घरेलू मैदान में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 177 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और उसे 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ हार से तीसरे स्थान से खिसककर अब चौथे स्थान पर आ गई है. जबकि लखनऊ की टीम चौथे स्थान से एक स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं आईपीएल 2023 के लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 13 मैच, 9 जीत, 4 हार, 18 पॉइंट (0.835 नेट रन रेट)
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 13 मैच, 7 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.381 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 13 मैच, 7 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.304 नेट रन रेट)
4. मुंबई इंडियंस- 13 मैच, 7 जीत, 6 हार, 14 पॉइंट (-0.128 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 12 मैच, 6 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.166 नेट रन रेट)
6. राजस्थान रॉयल्स- 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 पॉइंट (0.140 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 पॉइंट (-0.256 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 12 मैच, 6 जीत, 6 हार, 12 पॉइंट (-0.268 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 12 मैच, 4 जीत, 8 हार, 8 पॉइंट (-0.575 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 12 मैच, 4 जीत, 8 हार, 8 पॉइंट (-0.686 नेट रन रेट)
ये भी पढ़ें :-
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'