IPL 2023, Orange & Purple Cap : गिल ने शतक जड़कर ऑरेंज कैप की रेस में कोहली के कप्तान को दी चुनौती, पर्पल कैप में एक ही टीम के साथियों में छिड़ी जंग

IPL 2023, Orange & Purple Cap : गिल ने शतक जड़कर ऑरेंज कैप की रेस में कोहली के कप्तान को दी चुनौती, पर्पल कैप में एक ही टीम के साथियों में छिड़ी जंग

आईपीएल (IPL 2023) का जारी सीजन जैसे-जैसे अपने लीग स्टेज के अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है. हैदरबाद के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल ने जहां ऑरेंज कैप की रेस में सबको पछाड़ते हुए बड़ी छलांग गलाई है. वहीं पर्पल कैप की रेस में तो एक ही टीम दो गेंदबाज आमने-सामने आ गए हैं.

 

शतक से गिल ने भरी उड़ान 


दरअसल, गिल ने जैसे ही अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. वह ऑरेंज कैप की रेस में 576 रनों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि 631 रनों के साथ विराट कोहली वाली आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं तीसरे स्थान पर यशस्वी जायसवाल भी 575 रनों के साथ काबिज हैं.

 

आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-


फाफ डूप्लेसी- 12 मैच, 631 रन  (ऑरेंज कैप)
शुभमन गिल - 13 मैच, 576 रन
यशस्वी जायसवाल - 13 मैच, 575 रन
डेवोन कॉनवे - 13 मैच, 498 रन
सूर्यकुमार यादव - 12 मैच, 479 रन

 

शमी और राशिद में टक्कर 


वहीं पर्पल कैप की बात करें तो गुजरात टाइटंस के ही दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इन दोनों गेंदबाजों के नाम अब 13-13 मैचों में 23 विकेट हो गए हैं. जिससे हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद दोनों गेंदबाज पर्पल कैप पहने हुए नजर आए. हालांकि इस रेस में आईपीएल 2023 में अभी तक 51 ओवर में 23 विकेट लेने के साथ शमी राशिद से आगे हैं. राशिद ने 23 विकेट 52 ओवरों में चटकाए हैं.

 

आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-

 

मोहम्मद शमी - 13 मैच 23 विकेट (पर्पल कैप)
राशिद खान - 13 मैच 23 विकेट
युजवेंद्र चहल - 13 मैच 21 विकेट
पीयूष चावला - 12 मैच 19 विकेट
वरुण चक्रवर्ती - 13 मैच 19 विकेट

 

ये भी पढ़ें :- 

Cricket New Rules: फ्री हिट पर बोल्ड हुए और रन लिया तो बल्लेबाज का बढ़ेगा स्कोर, इन 3 कंडीशन में हेलमेट पहनना अनिवार्य

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे…