IPL 2023, Orange & Purple Cap : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक होती जा रही है. आईपीएल की शुरुआत के बाद से जहां पर्पल कैप के लिए युजवेंद्र चहल और मार्क वुड के बीच रेस देखने को मिल रही थी. वहीं इन दोनों गेंदबाजों को पछाड़ भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्म सिराज और अर्शदीप सिंह के बीच अब जिंग छिड़ गई है. जबकि ऑरेंज कैप की रेस में पहले कई बल्लेबाज आगे थे. मगर बाद में आरसीबी के कप्तान और विराट कोहली के साथी फाफ डूप्लेसी ने दो-तीन बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर इस पर ऐसा कब्जा जमाया कि अभी तक कोई उन्हें पछाड़ नहीं पाया है.
सबसे आगे फाफ
ऑरेंज कैप की रेस में बात करें तो पहले स्थान पर 6 मैचों में 343 रन बनाने के साथ फाफ डूप्लेसी विराजमान है. जबकि केकेआर के खिलाफ दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी जड़कर विराट कोहली को पछाड़ दिया है. वॉर्नर के नाम अब 6 मैचों में 285 रन हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर कोहली विराजमान हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
अर्शदीप ने पहनी पर्पल कैप
पर्पल कैप रेस की बात करें तो कई दिनों तक इस पर युजवेंद्र चहल का कब्जा रहा. मगर मुंबई के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने आखिरी ओवर में दो बार मिडिल स्टंप के टुकड़े करने के साथ-साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. अर्शदीप ने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए और सबसे आगे आ गए हैं और सिराज को पछाड़ दिया है. अर्शदीप के नाम अब 7 मैचों में 13 विकेट हो गए हैं.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
अर्शदीप सिंह - 7 मैच, 14 विकेट (पर्पल कैप)
मोहम्मद सिराज - 6 मैच, 13 विकेट
राशिद खान - 6 मैच 12 विकेट
मार्क वुड- 4 मैच, 11 विकेट
युजवेंद्र चहल- 6 मैच, 11 विकेट
ये भी पढ़ें :-