इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है जिसमें नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब किंग्स पिछला सीजन भुलाकर इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. पिछली बार टीम ने प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाई थी. टीम छठे पायदान पर रही थी. वहीं केकेआर की टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई थी और 14 मैचों में टीम को 12 पॉइंट्स मिले थे. टीम 7वें पायादन पर थी.
हेड टू हेड
पंजाब और कोलाकाता के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच खेले गए कुल 30 मैचों में से केकेआर 20 बार विजयी रही है और 10 बार पंजाब ने जीता है.
बता दें कि श्रेयस अय्यर की चोटिल होने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में पहली बार नितीश राणा कप्तानी संभाल रहे हैं. अय्यर को पीठ की चोट लगी है और वो पूरी तरह इससे बाहर हैं. कहा जा रहा है कि, उनकी पीठ की सर्जरी होनी है. वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन भी पहली बार पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद नीतीश राणा ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछले दो दिन बारिश हुई है, ऐसे में उमस की उम्मीद है. मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि काफी कम लोगों को इस तरह का मौका मिलता है. ये क्रिकेट का गेम है तो दबाव जरूर होगा. इम्पैक्ट प्लेयर नियम की फिलहाल शुरुआत हुई है. हमें ये देखना होगा कि हम जो फैसला लेंगे वो सही हो. मेरी टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी हैं. और वो रसेल, नरेन, गुरबाज और साउदी हैं.
वहीं शिखर धवन ने कहा कि, हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमारे पास बैलेंस टीम है. ऐसे में हमें मदद मिलेगी. टीम की तैयारी अच्छी रही है. ऐसे में हम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और मैं आगे से टीम को लीड करूंगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
केकेआर सब्स्टिट्यूट: सूयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीशन, वेंटकटेश अय्यर, डेविड वीसे
पंजाब किंग्स सब्स्टिट्यूट: ऋषि धवन, अथर्व तैदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, मोहित राठी
ये भी पढ़ें:
मुंह फोड़बे का? चेन्नई-गुजरात मुकाबले के दौरान वायरल हुई भोजपूरी कमेंट्री, VIDEO देख फैंस की छूटी हंसी
बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन IPL 2023 से हुए बाहर, CSK के खिलाफ मैच में घुटने में लगी थी चोट