संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) ने बुधवार शाम यानि 12 अप्रैल को वो बड़ा कारनाम करके दिखाया. जिसे 15 साल पहले शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने किया था. शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने चेन्नई को उसके घर में साल 2008 आईपीएल के पहले सीजन में हराया था. जिसके 15 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान की टीम ने चेन्नई को उसके घरेलू चेपॉक मैदान में हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही आईपीएल 2023 की अंक तालिका में अब बड़ा बदलाव हो गया है.
जीत के बावजूद कम हुआ राजस्थान का रन रेट
चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले संजू की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर 2.067 के नेट रन रेट से काबिज थी. लेकिन जैसे ही चेन्नई को राजस्थान ने तीन रन से हराया. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को नीचे खिसकाकर टॉप पर कब्जा जमा लिया है. राजस्थान के अब चार मैच में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं. जबकि करीबी मैच जीतने से उसका नेट रन रेट घटकर 1.588 हो गया. लेकिन टीम ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं राजस्थान के खिलाफ हार से चेन्नई की टीम मैच से पहले जिस 5वें पायदान पर थी. उसी पर काबिज है. चेन्नई के नाम अब चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंक हैं. जबकि उनका नेट रन रेट 0.356 से घटकर 0.225 हो गया है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
ये भी पढ़ें :-