IPL Points Table : 15 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराकर टॉप पर राजस्थान, जानें अंक तालिका का हाल

IPL Points Table : 15 साल बाद चेन्नई को उसके घर में हराकर टॉप पर राजस्थान, जानें अंक तालिका का हाल

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) ने बुधवार शाम यानि 12 अप्रैल को वो बड़ा कारनाम करके दिखाया. जिसे 15 साल पहले शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने किया था. शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने चेन्नई को उसके घर में साल 2008 आईपीएल के पहले सीजन में हराया था. जिसके 15 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब राजस्थान की टीम ने चेन्नई को उसके घरेलू चेपॉक मैदान में हराया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही आईपीएल 2023 की अंक तालिका में अब बड़ा बदलाव हो गया है.

 

जीत के बावजूद कम हुआ राजस्थान का रन रेट 


चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले संजू की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर 2.067 के नेट रन रेट से काबिज थी. लेकिन जैसे ही चेन्नई को राजस्थान ने तीन रन से हराया. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को नीचे खिसकाकर टॉप पर कब्जा जमा लिया है. राजस्थान के अब चार मैच में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं. जबकि करीबी मैच जीतने से उसका नेट रन रेट घटकर 1.588 हो गया. लेकिन टीम ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. वहीं राजस्थान के खिलाफ हार से चेन्नई की टीम मैच से पहले जिस 5वें पायदान पर थी. उसी पर काबिज है. चेन्नई के नाम अब चार मैचों में दो जीत और दो हार से चार अंक हैं. जबकि उनका नेट रन रेट 0.356 से घटकर 0.225 हो गया है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. राजस्थान रॉयल्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.588 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 4 मैच, तीन जीत, एक हार, 6 पॉइंट (1.048 नेट रन रेट)
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 3 मैच, 2 जीत, एक हार,  4 पॉइंट (1.375 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 3 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.431 नेट रन रेट)
5. चेन्नई सुपर किंग्स- 4 मैच, दो जीत, एक हार, 4 पॉइंट (0.225 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 3 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (-0.281 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 3 मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.800 नेट रन रेट)
8. मुंबई इंडियंस- तीन मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-0.879 नेट रन रेट) 
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 3 मैच, एक जीत, दो हार, 2 पॉइंट (-1.502 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 4 मैच, चार हार, 0 पॉइंट (-2.092 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL CSK vs RR: अनहोनी को होनी नहीं कर सके धोनी, आख‍िरी 5 ओवर्स की कहानी, CSK जीतते-जीतते ...

CSK vs RR : चेन्नई से जीत के बीच राजस्थान कर बैठा ये बड़ी गलती, कप्तान संजू सैमसन को मिली सजा