IPL 2023, Points Table : दिल्ली पर जीत से गुजरात के करीब पहुंची चेन्नई, सिर्फ एक अंक का रह गया फासला, जानें अंकतालिका का हाल

IPL 2023, Points Table : दिल्ली पर जीत से गुजरात के करीब पहुंची चेन्नई, सिर्फ एक अंक का रह गया फासला, जानें अंकतालिका का हाल

पिछले आईपीएल 2022 सीजन 9वें पायदान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) अपने पुराने रंग में वापस लौट आई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई ने 12वें मैच में 7वीं जीत हासिल की और प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. जबकि दूसरी तरफ चेन्नई से हार के बाद अब दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने की दहलीज पर आ गई है.


दूसरे स्थान पर चेन्नई 


चेन्नई ने मैच में पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे. उनकी तरफ से सबसे अधिक शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर तीन छक्के से 25 रनों की पारी खेली थी. जबकि अंत में धोनी ने भी 9 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से तेज तर्रार 22 रन ठोक डाले थे. इसके बाद चेन्नई के घरेलू मैदान में दिल्ली के बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके और उनकी टीम 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मथीशा पथिराना ने लिए. इस तरह 7वीं जीत से कुल 15 अंकों के साथ चेन्नई की टीम दूसरे पायदान पर आ गई है और टॉप पर काबिज गुजरात से सिर्फ एक अंक पीछे रह गई है. वहीं दिल्ली की टीम अभी भी 10वें पायदान पर बनी हुई है.

 

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

1. गुजरात टाइटंस- 11 मैच, 8 जीत, 3 हार, 16 पॉइंट (0.951 नेट रन रेट) 
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 12 मैच, 7 जीत, 4 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.493 नेट रन रेट) 
3. मुंबई इंडियंस- 11 मैच, 6 जीत, 5 हार, 12 पॉइंट (-0.255 नेट रन रेट)   
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 11 मैच, 5 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 11 पॉइंट (0.294 नेट रन रेट) 
5. राजस्थान रॉयल्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.338 नेट रन रेट)
6. कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार,  8 पॉइंट (-0.079 नेट रन रेट)
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.345 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 11 मैच, 5 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (-0.441 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 10 मैच, 4 जीत, 6 हार, 6 पॉइंट (-0.472 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 11 मैच, 4 जीत, 7 हार, 8 पॉइंट (-0.605 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?