आईपीएल (IPL) का जारी 2023 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. लीग स्टेज में अधिकतर टीमों के सिर्फ एक ही एक मुकाबले बचे हुए हैं. इस कड़ी में पंजाब किंग्स को जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब के लिए जहां आगे की राह मुश्किल हो चली है. वहीं अंकतालिका में भी बदलाव हुआ है.
दिल्ली को एक स्थान का हुआ फायदा
धर्मशाला के मैदान में आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले खेलते हुए दो विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी. जिससे उसे 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में जहां 8वें पायदान पर बनी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10वें से 9वें पायदान पर आ गई है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
1. गुजरात टाइटंस- 13 मैच, 9 जीत, 4 हार, 18 पॉइंट (0.835 नेट रन रेट)
2.चेन्नई सुपर किंग्स- 13 मैच, 7 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.381 नेट रन रेट)
3. लखनऊ सुपर जायंट्स- 13 मैच, 7 जीत, 5 हार, एक बेनतीजा, 15 पॉइंट (0.304 नेट रन रेट)
4. मुंबई इंडियंस- 13 मैच, 7 जीत, 6 हार, 14 पॉइंट (-0.128 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 12 मैच, 6 जीत, 6 हार, 10 पॉइंट (0.166 नेट रन रेट)
6. राजस्थान रॉयल्स- 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 पॉइंट (0.140 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 पॉइंट (-0.256 नेट रन रेट)
8. पंजाब किंग्स - 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 पॉइंट (-0.308 नेट रन रेट)
9. दिल्ली कैपिटल्स- 13 मैच, 5 जीत, 8 हार, 10 पॉइंट (-0.572 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 12 मैच, 4 जीत, 8 हार, 8 पॉइंट (-0.575 नेट रन रेट)