IPL Points Table : टॉप पर जाने से चूकी लखनऊ तो RCB को पछाड़ आगे निकली पंजाब, जानें अंक तालिका का हाल

IPL Points Table : टॉप पर जाने से चूकी लखनऊ तो RCB को पछाड़ आगे निकली पंजाब, जानें अंक तालिका का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में शनिवार को होने वाले डबल हेडर के दोनों मुकाबले एक-दूसरे के विपरीत रहे. लखनऊ और गुजरात के बीच जहां लो स्कोरिंग मैच रहा. वहीं मुंबई और पंजाब दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया. हालांकि गुजरात ने जहां कम स्कोर बनाकर लखनऊ को धूल चटाई. वहीं पंजाब ने मुंबई को उसके घर में हराकर अंक तालिका में बड़ी छलांग लगा डाली है. जबकि लखनऊ को हराने से भी गुजरात की टीम उनसे आगे नहीं निकल सकी.

RCB से आगे निकला पंजाब 


गुजरात ने पहले खेलते हुए लखनऊ के घर में 135 रनों का मामूली सा स्कोर बनाया था. इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी शानदार रही थी और एक समय लखनऊ की टीम को 36 गेंद में 31 रन की दरकार थी. मगर फिर भी उन्हें अंत में गुजरात के सामने 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदों पर अंत तक 68 रनों की पारी खेली, मगर अहम समय पर आउट होकर चले गए और उनकी टीम को हार मिली. वहीं पंजाब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए और उसके बाद मुंबई को 201 रनों के स्कोर पर रोक दिया. जिससे उनकी टीम को पंजाब के सामने 13 रन से हार मिली. इस जीत से पंजाब ने बड़ी छलांग लगाई और वह 7वें स्थान से सीधा 5वें स्थान पर आ गई है. जबकि विराट कोहली वाली आरसीबी को पछाड़ दिया है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :


1. राजस्थान रॉयल्स- 6 मैच, 4 जीत, 2 हार, 8 पॉइंट (1.043 नेट रन रेट)
2.लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
3. चेन्नई सुपर किंग्स- 6 मैच, 4 जीत, 2 हार, 8 पॉइंट (0.355 नेट रन रेट)
4. गुजरात टाइटंस- 6 मैच, 4 जीत, 2 हार, 8 पॉइंट (0.212 नेट रन रेट)
5. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
6.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 6 मैच, 3 जीत, 3 हार, 6 पॉइंट (-0.068 नेट रन रेट)
7. मुंबई इंडियंस- 6 मैच, 3 जीत, 3 हार, 6 पॉइंट (-0.254 नेट रन रेट) 
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 6 मैच, 2 जीत, 4 हार,  4 पॉइंट (0.214 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 6 मैच, 2 जीत, 4 हार, 4 पॉइंट (-0.794 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 6 मैच, एक जीत, 5 हार, 2 पॉइंट (-1.183 नेट रन रेट)