पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाजों का अलग खेल देखने को मिला. टीम के ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने पहली ही गेंद से राजस्थान के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी. प्रभसिमरन ने जहां 34 गेंद पर 60 रन की पारी खेल खुद को साबित किया. वहीं शिखर धवन ने अकेले पारी संभाला और टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया. धवन ने 56 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए. इस पारी की बदौलत अब ये बल्लेबाज ऑरेंज कैप की सूची में शामिल हो गया है. ऐसे में हम आपके लिए ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट लेकर आए हैं.
ऑरेंज कैप
ऋतुराज गायकवाड़- चेन्नई का ये बल्लेबाज गोल्डन फॉर्म में है और लगातार रन बना रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 2 मुकाबले खेल लिए हैं और 149 रन ठोके हैं. गायकवाड़ ने 74.50 की औसत और 183.95 की स्ट्राइक रेट से अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं.
काइल मेयर्स- लखनऊ सुपर जायंट्स का ओपनर अलग ही फॉर्म में चल रहा है. पावरप्ले में धांसू शुरुआत करने वाले इस बल्लेबाज ने 2 मैचों में 63 की औसत और 210.00 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं. मेयर्स के भी दो अर्धशतक हैं.
शिखर धवन- राजस्थान के खिलाफ नाबाद 86 रन की पारी खेल धवन ऑरेंज कैप की लिस्ट में सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस बल्लेबाज ने 2 मैचों में 126.00 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं. धवन के नाम एक अर्धशतक है.
डेविड वॉर्नर- दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान अकेले दम पर टीम को आगे लेकर जा रहा है. वॉर्नर ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं. इस बल्लेबाज ने 46.50 की औसत और 116.25 की स्ट्राइक रेट से कुल 93 रन बटोरे हैं. वॉर्नर के नाम 1 अर्धशतक है.
संजू सैमसन: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन में पहले ही मुकाबले से धांसू फॉर्म में हैं. इस बल्लेबाज ने पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक जमाया था और अब सैमसन ने दो मुकाबलों में कमाल कर दिया है. सैमसन ने 2 मैचों में 90.00 की औसत और 180.00 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 90 रन बना लिए हैं.
पर्पल कैप
मार्क वुड- पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड हैं. वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी पेस से धमाका किया था. इस गेंदबाज ने अब तक 2 मुकाबलों में 7.87 की इकॉनमी के साथ कुल 8 विकेट चटका लिए हैं.
राशिद खान- दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान हैं. राशिद ने 2 मैचों में 11.40 की औसत और 7.12 की इकॉनमी के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं.
रवि बिश्नोई- लखनऊ सुपर जायंट्स का ये स्पिनर अक्सर मैच में उस समय आता है जब टीम को विकेट की जरूरत होती है. लखनऊ के इस स्पिनर ने 2 मुकाबलों में 11.80 की औसत और 7.37 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट लिए हैं.
युजवेंद्र चहल- राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने कमाल करना शुरू कर दिया है. चहल 2 मुकाबलों में 13.40 की औसत और 8.37 की इकॉनमी के साथ कुल 5 विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद शमी- गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी अटैक के सूरमा मोहम्मद शमी शानदार लय में दिख रहे हैं. इस गेंदबाज ने अब तक 2 मुकाबलों में 14.00 की औसत और 8.75 की इकॉनमी के साथ कुल 5 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:
ऋषभ पंत साथियों से मिलने पहुंचे दिल्ली के ड्रेसिंग रूम, अक्षर को पुचकारा, गुजरात टाइटंस ने भी जाना हाल, देखिए Video
IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन