IPL 2023 Points Table: हैदराबाद पर जीत से मुंबई को पछाड़ आगे निकली RCB,जानें किस स्थान पर जमाया कब्ज़ा

IPL 2023 Points Table: हैदराबाद पर जीत से मुंबई को पछाड़ आगे निकली RCB,जानें किस स्थान पर जमाया कब्ज़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन के प्लेऑफ के लिए आरसीबी ने मजबूत दावेदारी पेश कर डाली है. हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत के चलते कोहली वाली आरसीबी ने अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पछाड़ दिया है. जिससे अंकतालिका में बड़ा फेरबदल हुआ है. जबकि आरसीबी के खिलाफ हार से हैदराबाद की टीम 10वें पायदान पर काबिज है.

मुंबई से आगे निकली आरसीबी 


हैदराबाद के मैदान में उन्हीं के खिलाफ विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 187 रनों के चेज में दो विकेट खोकर आसान जीत दर्ज कर डाली. कोहली के अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 71 रन बनाए. इस जीत से अब आरसीबी की टीम 5वें पायदान से चौथे पायदान पर आ गई है. जबकि उसका नेट रन रेट 0.166 से बढ़कर 0.180 का हो गया है. वहीं मुंबई की टीम 13 मैचों में 7 जीत से आरसीबी के ही बराबर 14 अंक लेकर खराब रन रेट -0.128 के चलते 5वें स्थान पर आ गई है.

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता...

SRH vs RCB: 4 साल बाद गरज उठा किंग कोहली का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बैंगलोर को दिलाई जीत, डुप्लेसी भी छाए, हैदराबाद की हार