आईपीएल के जारी 16वें सीजन में टॉप-5 पर चलने वाली राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से बुरी तरह 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. राजस्थान ने इस सीजन गुजरात को पहले मैच में हराया था. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अब हिसाब बराबर कर डाला. राजस्थान पर जीत से हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने अंकतालिका में अपना स्थान टॉप पर मजबूत कर डाला है. जबकि बाकी स्थानों के लिए कड़ी टक्कर जारी है.
गुजरात के नाम हुए 14 अंक
राजस्थान की टीम अपने घरेलू जयपुर के मैदान में बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और गुजरात के गेंदबाजों के सामने 17.5 ओवरों में ही 118 रनों पर ऑलआउट हो गई. राजस्थान के लिए सबसे अधिक 30 रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए. जबकि गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट राशिद खान ने लिए. जवाब में गुजरात ने एक विकेट खोकर 13.5 ओवर में ही 119 रन बना डाले. इस तरह गुजरात ने 10वें मैच में 7वीं जीत हासिल की और सबसे अधिक 14 अंक लेकर टॉप पर बने हुए हैं. वहीं राजस्थान की टीम को 10वें मैच में 5वें हार मिली और उनकी टीम 5वें स्थान पर काबिज है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :