IPL 2023 Points Table : लगातार दूसरी जीत से पंजाब ने भरी उड़ान, राजस्थान को लगा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2023 Points Table : लगातार दूसरी जीत से पंजाब ने भरी उड़ान, राजस्थान को लगा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. पॉइंट्स टेबल में समीकरण बनते चले जा रहे हैं. आईपीएल के जारी सीजन में अभी तक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 10 फ्रेंचाइजी में से चार टीमें अभी तक जीत नहीं दर्ज कर सकी हैं. जबकि गुजरात और पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करके धमाकेदार आगाज किया है. पंजाब किंग्स ने पहले मैच में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. वहीं उसके बाद दूसरे मैच में गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान को पांच रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगा दी है.

 

पंजाब ने लगाई बड़ी छलांग


गुवाहाटी में खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स ने पहले पहले खेलते हुए राजस्थान के सामने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसका पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी माकूल जवाब दिया लेकिन वह 20 ओवरों में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सके. पंजाब के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बचाने वाले सैम करन हीरो रहे. जबकि नाथन एलिस ने चार विकेट चटकाए. इस तरह राजस्थान के खिलाफ पांच रनों की जीत से अब पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान से सीधा दूसरे स्थान पर आ गई है. पंजाब के नाम दो मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और गुजरात (0.700) से कम 0.333 नेट रन रेट होने के चलते  वह टॉप पर नहीं जा सकी. वहीं राजस्थान की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गई है.

 

वहीं बाकी टीमों के हाल पर नजर डालें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली पिछली बार की चैंपियन टीम गुजरात ने जहां टॉप पर कब्जा जमा रखा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है. चार बार की चैंपियन चेन्नई 6वें तो 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 9वें पायदान पर काबिज है.

 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) : 

1. गुजरात टाइटंस- 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.700 नेट रन रेट)
2. पंजाब किंग्स - 2 मैच, दो जीत, 4 पॉइंट (0.333 नेट रन रेट)
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 1 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (1.981 नेट रन रेट)
4. राजस्थान रॉयल्स- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (1.675 नेट रन रेट)
5. लखनऊ सुपर जायंट्स- 2 मैच, एक जीत, एक हार, 2 पॉइंट (0.950 नेट रन रेट)
6. चेन्नई सुपर किंग्स- 2 मैच, एक जीत, 2 पॉइंट (0.036 नेट रन रेट)
7. कोलकाता नाइट राइडर्स- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-0.438 नेट रन रेट)
8. दिल्ली कैपिटल्स- 2 मैच, दो हार, 0 पॉइंट (-1.703 नेट रन रेट)
9. मुंबई इंडियंस- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-1.981 नेट रन रेट)
10. सनराइजर्स हैदराबाद- 1 मैच, एक हार, 0 पॉइंट (-3.600 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन

एमएस धोनी को वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने दिया आशीर्वाद, कहा- तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं, देखिए वीडियो