आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के ताबड़तोड़ शतक के दमपर पहले खेलते हुए विशाल 228 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में केकेआर की टीम 7 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और उसे 23 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस धमाकेदार जीत से हैदरबाद को आईपीएल 2023 की अंकतालिका में बड़ा फायदा हुआ.
हैदराबाद को हुआ दो स्थान का फायदा
ईडन गार्डेन्स के मैदान में खेले जाने वाले मैच से पहले हैदराबाद की टीम जहां अंकतालिका में तीन मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर -1.502 के नेट रन रेट से 9वें पायदान पर थी. वहीं केकेआर के खिलाफ जीत से उनकी टीम -0.822 का नेट रन रेट लेकर दो स्थान ऊपर 7वें स्थान पर आ गई है. जबकि केकेआर की टीम पहले चौथे स्थान पर थी. जो अब हार के बाद भी चौथे स्थान पर ही है. जबकि उसका नेट रन रेट जो पहले 1.375 का था. अब घटकर 0.711 का ही रह गया है.
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :
ये भी पढ़ें :-