चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस के 5 खिताब पर कब्जा जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी ने गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर मात देकर 5 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा जीता के हीरो रहे. चेन्नई ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गुजरात ने 20 ओवरों में साई सुदर्शन के 96 रन की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन ठोके. लेकिन इसके बाद मैच में बारिश आ गई. ऐसे में dls नियम के तहते चेन्नई को अब 15 ओवरों में 171 रन बनाने थे और जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का- चौका जड़ टीम को जीत दिला दी.
जीत के बाद चेन्नई को ट्रॉफी और 20 करोड़ रुपए मिले. वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने भी लाखों कमाए. ऐसे में हम आपके लिए अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं कि आखिर किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिली और किसने सबसे ज्यादा पैसे कमाए.
अवॉर्ड्स और पैसे
अगले साल खेल सकते हैं धोनी
मैच के बाद धोनी ने कहा कि, अगर माहौल को देखेंगे तो यह रिटायरमेंट का सबसे सही समय है. मेरे लिए आसान काम है कि मैं शुक्रिया कहूं और संन्यास ले लूं. लेकिन मुश्किल काम है नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करना और एक सीजन और खेलना. शरीर को साथ देना होगा. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे सीएसके के फैंस से मिला है उसके चलते एक और सीजन खेलना उनके लिए गिफ्ट होगा. उन्होंने जिस तरह से प्यार और भावनाएं दिखाई हैं उस हिसाब से मुझे उनके लिए कुछ करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Final: चेन्नई की जीत के बाद विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जडेजा को बताया चैंपियन
IPL 2023: जडेजा ने चौका जड़ चेन्नई के लिए लिखी जीत की गाथा, मैच के बाद ट्वीट कर कहा- माही भाई आपके लिए...