IPL 2023, Qualifier-2 : मुंबई और गुजरात के बीच मैच में RCB के कप्तान की 'वापसी', अब मिली ये अहम जिम्मेदारी

IPL 2023, Qualifier-2 : मुंबई और गुजरात के बीच मैच में RCB के कप्तान की 'वापसी', अब मिली ये अहम जिम्मेदारी

आईपीएल (IPL) 2023 में क्वालिफायर-2 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच खेला जाना है. इस मैच के लिए जहां हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीम के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी की लेकिन वापसी हो गई है. वह अब आईपीएल 2023 के बचे हुए दो मैचों में नए रोल में नजर आने वाले हैं.

14 में 7 मैच जीत सकी है आरसीबी 


आरसीबी की टीम ने इस सीजन ठीक-ठीक प्रदर्शन किया. लेकिन उनकी टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. विराट कोहली और फाफ जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से सजी आरसीबी की टीम ने 14 लीग मुकाबलों में 7 अपने नाम किए. जिससे आरसीबी की टीम 6वें पायदान पर रही. अब आरसीबी की टीम जहां प्लेऑफ तो नहीं पहुंच सकी. लेकिन उनके कप्तान फाफ डुप्लेसी जरूर प्लेऑफ में नजर आने वाले हैं.

पैनल में शामिल हुए फाफ 


दरअसल, फाफ ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वह आईपीएल के क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल हो गए हैं. जिससे वह इन दोनों मैचों का हिस्सा होंगे और अपनी राय देते हुए नजर आएंगे.

फाफ से सिर्फ 8 रन दूर गिल 


वहीं फाफ के इस सीजन की बात करें तो उनका बल्ला जमकर गरजा और अभी भी आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दी जाने वाली ऑरेंज कैप की रेस में वह सबसे आगे चल रहे हैं. फाफ ने 14 मैचों में 56.15 की औसत से 730 रन ठोके हैं. जिसमें उनके नाम आठ अर्धशतक भी हैं. हालांकि अब फाफ की ऑरेंज कैप पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अभी तक 722 रन बना चुके हैं और फाफ से सिर्फ 8 रन ही दूर रह गए हैं. गिल की फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह इस सीजन ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं