IPL 2023: ऋषभ पंत को दिल जीतने वाले अंदाज में ट्रिब्यूट देगी दिल्ली कैपिटल्स, रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

IPL 2023: ऋषभ पंत को दिल जीतने वाले अंदाज में ट्रिब्यूट देगी दिल्ली कैपिटल्स, रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए नहीं खेल पाएंगे. कार हादसे में बुरी तरह घायल होने के चलते वे आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपने सुपर स्टार खिलाड़ी और कप्तान को जोरदार अंदाज में ट्रिब्यूट दे सकती हैं. इसके तहत खिलाड़ी ऋषभ पंत की जर्सी नंबर को शर्ट या टोपी पर लगाकर उतर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह जानकारी दी है. पंत दिसंबर 2022 में कार हादसे का शिकार हुए थे. इसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और उनकी कई सर्जरी करानी पड़ी है.

 

उन्होंने 24 मार्च को टीम से जुड़े एक इवेंट में कहा, 'एक आदर्श दुनिया में वह हरेक मैच के दौरान डग आउट में मेरे पास बैठा होता. लेकिन यह संभव नहीं है. हम हर संभव तरीके से उसे टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे. हम उसका नंबर हमारे शर्ट या टोपी पर लगा सकते हैं. इससे दिखाएंगे कि भले ही वह हमारे साथ नहीं लेकिन वह हमारा लीडर है. वह दिल्ली कैपिटल्स का दिल और आत्मा है. वह दिल्ली का लड़का है. वह हमारा लीडर है.'

 

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले कुछ महीनों में मैंने ऋषभ पंत से बात की है. साथ ही उसे अपना समय देने की कोशिश भी की है. जिस दौर से वह गुजर रहा है वह निश्चित रूप से काफी मुश्किल है. उसकी रिकवरी में लंबा वक्त लगेगा. साथ ही खेलने में भी काफी समय है.'

 

पंत की जगह कौन करेगा कीपिंग


पोंटिंग ने माना कि पंत की कमी उनकी टीम को काफी खलेगी. वह न केवल टीम के कप्तान थे बल्कि विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते थे. साथ ही मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज भी थे. दिल्ली ने कप्तान के तौर पर पंत की जगह भरने के लिए डेविड वॉर्नर को चुन लिया है. साथ ही अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है लेकिन यह तय नहीं है कि कीपर के दस्ताने कौन पहनेगा.

 

इस बारे में मुख्य कोच ने कहा, 'हमने अभी तक फैसला नहीं किया है. सरफराज हमारे साथ है और हम प्रैक्टिस मैचों को देखने के बाद फैसला करेंगे. ऋषभ पंत हमारे लिए एक बड़ी जगह भरने को छोड़ गए हैं. इंपेक्ट प्लेयर के नियम के आने से हम कई तरीके आजमा सकते हैं.'
 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद
IPL 2023 : धोनी की टीम से खेलने आया 6 साल पुराना यार, 16.25 करोड़ की रकम से हुआ था करार, अब जोड़ी मचाएगी धमाल!

IPL 2023 : 10 टीमें, 74 मैच और एक खिताब, जानें कब शुरू होगा घमासान, यहां देखें पूरा शेड्यूल