भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्ति के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब अपने-अपने बैग पैक करके फ्रेंचाइजो के साथ जुड़ जाएंगे और एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि इसी साल अक्टूबर माह में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है. इसकी तैयारी के लिए कई दिग्गजों का मानना है कि खिलाड़ी अगर ज्यादा थकान महसूस करते हैं तो आईपीएल से ब्रेक ले सकते हैं. इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब चुप्पी तोड़ी है.
मुझे नहीं लगता कोई ब्रेक लेगा
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद आईपीएल से ब्रेक लेने वाली बात पर रोहित शर्मा सहमत नहीं दिखे. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “मेरे विचार से मुझे नहीं लगता है कि कोई भी टीम इंडिया का खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ब्रेक लेगा. हमने कई सुझाव दिए हैं. लेकिन उस पर अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी का ही होगा. वहीं तय करेगी किस खिलाड़ी को ब्रेक देना है या नहीं. इसके साथ ही खिलाड़ी पर भी निर्भर करता है कि वह आईपीएल को कैसे देखता है. अगर उन्हें ऐसा महसूस होता है कि बहुत अधिक क्रिकेट हो रहा है तो वह एक से दो मैच का रेस्ट ले सकते हैं. लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं है.”
आईपीएल के पूरे सीजन के दौरान लीग राउंड में हर एक टीम को 14-14 मैच खेलने हैं. इससे साफ़ जाहिर है खिलाड़ियों के चोटिल होने और उन्हें थकान भी हो सकती है. जबकि आईपीएल के मई माह में समाप्त होते ही भारत को इंग्लैंड रवाना होगा, जहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है. इसके बाद एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है. इस तरह वर्ल्ड कप 2023 तक खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी टाइट होने के चलते ही उन्हें आईपीएल में ब्रेक लेने की बात कही जा रही है.