शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने खुद ही टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है. शाकिब अल हसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Rides) को अपने फैसले की जानकारी दे दी है. माना जाता है कि शाकिब ने इंटरनेशनल मैचों और व्यक्तिगत वजहों के चलते आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्हें कोलकाता ने डेढ़ करोड़ रुपये की बेस प्राइस में लिया था. वे पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं और 2012 और 2014 में जब केकेआर ने आईपीएल जीता था तब वे इस टीम का हिस्सा थे.
केकेआर के पास शाकिब के अलावा बांग्लादेश से विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास भी हैं. हालांकि लिटन आईपीएल 2023 के लिए केकेआर से जुड़ेंगे. वे 8 अप्रैल के बाद टीम के साथ आएंगे. उन्हें 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया गया था. वे पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
शाकिब ने फोन कर केकेआर को किया मना
क्रिकबज़ ने रिपोर्ट दी है कि शाकिब ने फोन कर केकेआर मैनेजमेंट को अपने नहीं आने की खबर दी थी. उनका कहना था कि वे इस सीजन नहीं खेल पाएंगे. पहले कहा जा रहा था कि उन्हें फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया है लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल अगर किसी खिलाड़ी को कोई फ्रेंचाइज लेती है तो उसे सीजन से पहले रिलीज नहीं किया जा सकता. इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब और लिटन दास को आईपीएल के लिए जल्दी रिलीज करने से मना कर दिया था. उसने आयरलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए इन दोनों को टीम में चुना था. इसके चलते दोनों के एक सप्ताह बाद केकेआर से जुड़ने की संभावना थी.
बांग्लादेश बोर्ड ने बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने के बारे में बताया था कि वे सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे. उसने 8 अप्रैल से 1 मई के बीच ही अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की परमिशन दी थी. बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए अलग-अलग टीमों में है. शाकिब-लिटन के अलावा मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: चेन्नई-लखनऊ के मैच में अजीबोगरीब वजह से हुई देरी, दर्शक-खिलाड़ी हंसे तो गावस्कर को आया गुस्सा
IPL में ये बॉलर है पावरप्ले का सबसे बड़ा शिकारी, पहले ओवर में बल्लेबाजों के लिए बना डरावना सपना
6,6,6,6,4,6... पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रमजान टूर्नामेंट में गर्दा उड़ाया, एक ओवर में ठोके 34 रन, देखिए वीडियो