SRH vs KKR: चक्रवर्ती की चकरी कर गई काम, रोमांचक मुकाबले में 5 रन से कोलकाता की जीत, SRH के प्लेऑफ्स में पहुंचने के सपने पर लगी सेंध

SRH vs KKR: चक्रवर्ती की चकरी कर गई काम, रोमांचक मुकाबले में 5 रन से कोलकाता की जीत, SRH के प्लेऑफ्स में पहुंचने के सपने पर लगी सेंध

उप्पल स्टेडियम में जब सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें मैदान पर उतरी तो ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था. हालांकि जीत अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स की मिली और इसी के साथ टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई. इस हार के साथ अब हैदराबाद की टीम तकरीबन प्लेऑफ्स से बाहर हो चुकी है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. ऐसे में अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर हैदराबाद ने लड़ाई लड़ी लेकिन टीम 5 रन बनाने से चूक गई. कोलकाता को जीत दिलाने में वरुण चक्रवर्ती और नीतीश राणा का सबसे बड़ा हाथ था. नीतीश राणा ने अपने स्पिनर पर भरोसा दिखाया और अंत में इस स्पिनर ने 6 गेंद पर 9 रन बचा लिए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह, कप्तान नीतीश राणा और रसेल ने 46, 42 और 24 रन बनाए जबकि हैदराबाद की तरफ से हेनरी क्लासेन और एडन मार्करम ने कमाल की बल्लेबाजी की. दोनों ने 36 और 41 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. हैदराबाद और केकेआर के बीच साल 2020 से अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें हैदराबाद ने सिर्फ 2 और केकेआर ने 8 मैच जीते हैं.


हैदराबाद की पारी

 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की बात करें तो टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आई. दोनों बल्लेबाज सेट होने की कोशिश कर ही रहे थे कि अनुभवी बल्लेबाज मयंक को हर्षित राणा ने अपनी जाल में फंसा लिया. इसके तुरंत बाद ही 37 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा को 9 रन पर चलता किया. उनका कैच रसेल ने लिया. 54 रन के भीतर ही टीम के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. और ऐसा लग रहा था कि केकेआर के जरिए दिया गया 172 रन का लक्ष्य टीम के लिए बेहद बड़ा है.

 

त्रिपाठी- ब्रूक बुरी तरह फ्लॉप

 

टीम में राहुल त्रिपाठी इम्पैकट प्लेयर के तौर पर आए लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि सीजन में शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक ने हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका दिया. ब्रूक बिना खाता खोले अनुकूल रॉय की गेंद पर पवेलियन चले गिए. इस विकेट ने टीम को बैकपुट पर ला दिया.

 

हालांकि इसके बाद कप्तान एडन मार्करम और हेनरी क्लासेन ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. दोनों पूरी तरह सेट हो चुके थे और टीम के स्कोर को पहले 100 और फिर 124 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन 15वें ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इस बल्लेबाज को पवेलियन भेज अहम साझेदारी तोड़ी और हैदराबाद को बड़ा झटका दिया.

 

अब एक तरफ कप्तान खड़े थे और दूसरे छोर से उनका साथ देने अब्दुल समद आए. अंत में टीम को 30 गेंद पर 38 रन बनाने थे. और तभी केकेआर को एडन मार्करम के रूप में सबसे बड़ा विकेट वैभव अरोड़ा ने दिलाया. मार्करम 40 गेंद पर सबसे ज्यादा 41 रन बनाकर गए. अब पूरा जिम्मा अब्दुल समद और मार्को यानसेन पर था और टीम को अंत में 12 गेंद पर 21 रन बनाने थे. लेकिन तभी वैभव अरोड़ा ने मार्को यानसेन को पवेलियन भेज दिया. 152 के कुल स्कोर पर टीम के 7 विकेट गिर चुके थे और टीम को अभी भी 11 गेंद पर 20 रन चाहिए थे. क्रीज पर भुवनेश्वर ने आते ही चौका जड़ दिया और दबाव कम किया. अब आंकड़ा 10 गेंद और 16 रन पर आ चुका था. अब्दुल समद ने इसके बाद चौका जड़ा और 8 गेंद पर अब टीम को सिर्फ 10 रन चाहिए थे और तभी वैभव अरोड़ा ने नो बॉल डाल दी. अंत में 6 गेंद पर टीम को 9 रन बनाने थे. और तभी वरुण चक्रवर्ती ने टीम को समद के रूप में सबसे बड़ी सफलता दिलाई. 3 गेंद पर SRH को अब 7 रन बनाने थे और चक्रवर्ती ने अपनी टीम को जीत दिला दी.

 

रिंकू- नीतीश राणा ने संभाली पारी


कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 35 रन पर चलते बने. जेसन रॉय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे. लेकिन कार्तिक त्यागी की गेंद पर ये बल्लेबाज फंस गया और 19 गेंद पर सिर्फ 20 रन ही बनाए. हालांकि पहला विकेट रहमानुल्लाह गुरबाज का गिरा. ये बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गया. गुरबाज गोल्डन डक का शिकार हुए. टीम के मिडिल ऑर्डर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. ऐसे में लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी.

 

लेकिन इसके बाद सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने पारी को संभाला. दोनों ने 46 और 42 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 35 से 100 के करीब पहुंचाया. लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नीतीश राणा मार्करम का शिकार हो गए. हालांकि केकेआर को शुरुआती झटके मार्को यानसेन ने दिए.

 

रिंकू कुछ हद तक टिके रहे लेकिन ये बल्लेबाद 35 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गया और 4 रन से अपने शतक से चूक गया. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा.  इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और 15 गेंद पर ही 24 रन ठोक डाले. अंत में अनुकूल रॉय ने 13 रन बटोरे और इस तरह टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

 

हैदराबाद की तरफ से मार्को यानसेन ने 3 ओवरों में 24 रन देकर कुल 2 विकेट लिए. जबकि टी नटराजन ने 2 और बाकी के गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: विराट कोहली ने जिसे दिखाया था जूता उसने धोनी के साथ खिंचवाया फोटो, बुरी तरह भड़के फैंस

हार्दिक पंड्या का बड़ा खुलासा, 'IPL 2022 फाइनल में मैंने नहीं मानी थी आशीष नेहरा की बात', जानें क्या था पूरा मामला