SRH vs KKR: नीतीश राणा ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, KKR में आया 19 गेंद पर 50 रन उड़ाने वाला बल्लेबाज

SRH vs KKR: नीतीश राणा ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, KKR में आया 19 गेंद पर 50 रन उड़ाने वाला बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है. पिछली बार टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार मिली थी. आखिरी बार जब ईडन गार्डन्स पर मुकाबला हुआ था तब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई थी और 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन ठोक डाले थे. इस मैच में हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया था और टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में 47वें मुकाबले में नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

 

इस मैच में जिस टीम को हार मिलेगी उस टीम के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो जाएंगे. केकेआर की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है. जबकि हैदराबाद की टीम 9वें पायदान पर है. टीम सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स से ही पीछे हैं.

 

दोनों कप्तानों ने क्या कहा


टॉस जीतने के बाद नीतीश राणा ने कहा कि, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. ये अच्छी विकेट लग रही है. उम्मीद है हम अच्छा स्कोर खड़ा करूंगा. हम पिछले मुकाबलों में काफी चोटें लगी थी. लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस आ चुके हैं. इम्पैक्ट नियम की वजह से हम एक्सट्रा बैटर खिला रहे हैं जिससे 10-15 रन ज्यादा बने. टीम में दो बदलाव हैं जेसन रॉयल डेविज वीजे की जगह आए हैं और जगदीशन को वैभव अरोड़ा ने रिप्लेस किया है.

 

वहीं एडन मार्करम ने कहा कि, हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते. हम भी स्कोरबोर्ड पर रन टांगना चाहते हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. इस मैच से अच्छी उम्मीद है. बल्लेबाजी में और काम करना है. गेंदबाजी शानदार रही है. टीम में कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है.

 

हेड टू हेड


सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 15 बार मैच को अपने नाम किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

केकेआर: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेशन अय्यर, नीतीश राणा ( कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 

हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम ( कप्तान), हेनरी क्लासेन, हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन

 

ये भी पढ़ें:

भारतीय क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, धोनी के अहंकार के साथ खेल चुके हैं गौतम गंभीर, इस मामले में कर चुके हैं खूब तंग

IPL 2023: 16 साल में पहली बार मुंबई इंडियंस की टीम ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स के खिलाफ किया अनोखा कारनामा