Suryakumar Yadav 100: 6,6,6,6,6... सूर्य-सूर्य के नारों से गूंज उठा वानखेड़े, गेंदबाजों को फोड़ 49 गेंद पर ठोका IPL का पहला तूफानी शतक

Suryakumar Yadav 100: 6,6,6,6,6... सूर्य-सूर्य के नारों से गूंज उठा वानखेड़े, गेंदबाजों को फोड़ 49 गेंद पर ठोका IPL का पहला तूफानी शतक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ्स के सपने को हकीकत में बदलने की भरपूर कोशिश कर रही है. और इसमें टीम के बल्लेबाज अपना सबसे अहम योगदान निभा रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपना पहला शतक उन्हें जरा सा भी निराश नहीं होने दिया. रोहित और इशान ने मुंबई को धांसू शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद क्रीज पर वो बल्लेबाज आया जो कुछ दिन पहले लगातार गोल्डन डक का शिकार हो रहा है. जी हां, सूर्य (Suryakumar Yadav) की फॉर्म वापसी हम पिछले कुछ मैचों में देख चुके थे.

 

लेकिन गुजरात के खिलाफ इसपर सूर्य ने धमाकेदार शतक जड़ मुहर लगा दी. इस बल्लेबाज ने मात्र 49 गेंद पर आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा कर लिया. सूर्य ने 49 गेंद पर नाबाद 103 रन ठोके. 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सूर्य ने अपनी पारी में कुल 11 चौके और 6 छक्के लगाए.

 

 

 

12 साल में पहली बार


शुरुआत में सूर्य धीमा खेल रहे थे लेकिन आखिरी के 5 ओवरों में इस बल्लेबाज ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरा वानखेड़े सूर्य सूर्य की गूंज में डूब गया. सूर्य ने पहले 50 रन 32 गेंद पर पूरे किए जबकि अगले 50 रन इस बल्लेबाज ने 17 गेंद पर ठोक डाले. इस शतक के साथ सूर्यकुमार यादव अब वानखेड़े के मैदान पर 12 साल में शतक जड़ने वाले मुंबई के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

 

सूर्य की पिछली 7 पारियों की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 57, 23, 55, 66, 26, 83 और नाबाद 103 रन ठोके हैं. सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत मुंबई ने गुजरात के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टीम ने 5 विकेट खोकर कुल 218 रन ठोक डाले.

 

ये भी पढ़ें:

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला

'3 से 5 बजे तक मैं सिर्फ रोया और बाद में घर जाकर खुद को गंजा कर लिया', KKR के युवा स्पिनर ने सुनाया दिल तोड़ने वाले किस्सा