IPL 2023: कोहली के बगल में बैठ फाफ डुप्लेसी ने की भारी गलती, इवेंट में बैठे लोग भी गए चौंक, कहा- इस साल कप नहीं...

IPL 2023: कोहली के बगल में बैठ फाफ डुप्लेसी ने की भारी गलती, इवेंट में बैठे लोग भी गए चौंक, कहा- इस साल कप नहीं...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एक इवेंट में ऐसी गलती कर दी जो फैंस को चुभ सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2008 से अब तक एक ही स्लोगन को लेकर आगे बढ़ रही है. और वो है ई साला कप नामदे यानी की इस साल कप हमारा. लेकिन एक इवेंट में फाफ डुप्लेसी से जब इस स्लोगन को दोहराने के लिए कहा गया तो उनसे बड़ी चूक हो गई. जिसके बाद बगल में बैठे विराट कोहली भी भरोसा नहीं कर पाए.

 

कोहली संग लोगों की भी छूटी हंसी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बेहद मशहूर है और टीम की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में आरसीबी के कई सारे फैंस हैं. टीम को हर स्टेडियम में धांसू सपोर्ट मिलता है. हालांकि अब तक 15 एडिशन में टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है.

 

 

 

नहीं रुकी विराट की हंसी

 

दरअसल एक प्रमोशनल इवेंट में बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी से ई साला कप नामदे कहने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने ई साला कप नहीं कह दिया जिसपर विराट कोहली संग इवेंट में मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. इसके बाद विराट ने डुप्लेसी के कान में भी कहा कि उन्होंने गलत कह दिया है और फिर दोनों काफी देर तक हंसते रह गए.  कोहली इस दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

 

बता दें कि साल 2022 में विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद से फाफ डुप्लेसी ने टीम की कमान संभाली. कोहली ने 8 साल बाद कप्तानी छोड़ी. उन्होंने साल 2013 सीजन से इसकी शुरुआत की थी. विराट की कप्तानी में टीम साल 2016 के फाइनल में पहुंची थी. फाफ डुप्लेसी को चेन्नई सुपर किंग्स में सेवा देने के बाद बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था.

 

विराट सबसे आगे

 

बता दें इस साल अगर टीम को खिताब पर कब्जा करना है तो विराट और डुप्लेसी को अलग खेल दिखाना होगा. विराट आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक अब तक सिर्फ बैंगलोर के लिए ही खेले हैं. वो आईपीएल में 6624 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 2 अप्रैल को बैंगलोर का पहला मुकाबला मुंबई के साथ होगा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: उसने मुझे मारा इसलिए मैंने...क्यों केकेआर के बल्लेबाज से जा भिड़े अर्शदीप सिंह, लड़ाई की असली वजह आई सामने

SRH vs DC IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की मजबूती के सामने हैदराबाद को भूलनी होगी पुरानी लड़खड़ाहट