IPL 2023 : 'एनसीए में परमानेंट घर मिल जाएगा...', दीपक चाहर के चोटिल होने पर क्यों भड़के शास्त्री?

IPL 2023 : 'एनसीए में परमानेंट घर मिल जाएगा...', दीपक चाहर के चोटिल होने पर क्यों भड़के शास्त्री?

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. खिलाड़ियों को लगने वाली चोट से कई फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ गई है. इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान दीपक चाहर पहले ओवर में ही चोटिल होकर बाहर चले गए. जिसके बाद से अभी तक चाहर के अब आगे खेलने पर संदेह जारी है. इस तरह टीम इंडिया के गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री काफी भड़क उठे. शास्त्री ने कहा कि अब देखना होगा किस गेंदबाज को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में परमानेंट घर मिलता है.

5 महीनों में दूसरी बार चोटिल हुए दीपक 


पिछले पांच महीनों में दूसरी बार दीपक चाहर चोटिल हुए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल दिसंबर माह में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. जबकि उससे पहले साल 2022 में ही फरवरी माह में ग्रेड 3 क्वाड्रिसेप्स चोट के चलते आईपीएल 2022 सीजन भी नहीं खेल सके थे. दिसंबर माह के बाद अब फिर से चाहर की मुंबई के खिलाफ मैच में पहले ही ओवर के दौरान हैमस्ट्रिंग में समस्या आ गई. जिससे वह अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए बिना ही मैदान छोड़कर चले गए थे.

गेंदबाज बन गए हैं एनसीए के स्थायी निवासी 


इस तरह टीम इंडिया के लगातार गेंदबाजों के चोटिल होने पर शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, "पिछले तीन से चार सालों में देखें तो कई गेंदबाज ऐसे हैं जो एनसीए के स्थायी निवासी बन गए हैं. बहुत ही जल्द उन्हें एनसीए में परमानेंट रहने के लिए घर और परमिट मिल जाएगा. जिससे वह जब चाहें वहां जा सकते हैं. हालांकि ये बात भारतीय क्रिकेट के लिए सही नहीं है."

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs RR : IPL में धोनी जड़ेंगे 'दोहरा',चेन्नई के घरेलू मैदान में होगा हल्ला, राजस्थान के खिलाफ बनेगा ये कीर्तिमान

DC vs MI : लगातार चार हार से दिल्ली का बुरा हाल, उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा - हारा हुआ मानकर अब...