Ishant Sharma Comeback: टीम से बाहर हुआ, अनसोल्ड रहा, टीम लगातार 5 मैच हारी तो 717 दिन बाद वापसी, अब मचाई धूम

Ishant Sharma Comeback: टीम से बाहर हुआ, अनसोल्ड रहा, टीम लगातार 5 मैच हारी तो 717 दिन बाद वापसी, अब मचाई धूम

Ishant Sharma IPL Comeback: इशांत शर्मा को दो साल बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलते हुए इस अनुभवी बॉलर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) के खिलाफ 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. इशांत शर्मा ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया. उन्होंने चार ओवर फेंके और 13 गेंद डॉट डाली यानी इन पर कोई रन नहीं दिया. उनके कोटे के ओवर्स में केवल दो चौके गए और केवल एक गेंद वाइ़ड रही. इशांत ने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और सुनील नरीन के विकेट चटकाए. राणा को उन्होंने मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया तो नरीन को डेविड वॉर्नर के हाथों लपकाया.

 

इशांत आखिरी बार आईपीएल 2021 में खेले थे.  तब वे दिल्ली की ओर से ही पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले थे. उस मैच में वे काफी महंगे रहे थे और उनके चार ओवर में 37 रन गए थे. उन्होंने एक ओवर मेडन डाला था मगर विकेट नहीं ले पाए थे. आईपीएल 2021 में इशांत तीन ही मैच खेल पाए थे. तब वे केवल एक विकेट ले पाए थे. तब उनकी इकॉनमी भी 8.08 की रही थी. इससे पहले 2020 में उन्हें एक मैच खेलने के लिए मिला था जिसमें वे कोई विकेट नहीं ले पाए थे. इस तरह आईपीएल 2023 में दिल्ली-कोलकाता के बीच मुकाबले से पहले तीन आईपीएल सीजन में वे चार मैच खेल पाए थे.

 

2021 के बाद रिलीज कर दिए गए थे इशांत

 

इशांत को आईपीएल 2021 के बाद दिल्ली ने रिलीज कर दिया था. फिर 2022 के मेगा ऑक्शन में उन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. तब उनकी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये थी. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में वे 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे. दिल्ली ने उन्हें इसी कीमत पर अपने साथ ले लिया. फिर लगातार पांच गंवाने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया. कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही उनके चार ओवर पूरे हुए उन्हें रेस्ट दे दिया गया. उनकी जगह पृथ्वी शॉ को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया.

 

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

 

इशांत ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 94 मैच खेले हैं और 75 विकेट लिए हैं. 12 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है जो 2011 आईपीएल में आया था. इस टूर्नामेंट में वे दिल्ली के अलावा कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल चुके हैं. 
 

ये भी पढ़ें

Mohammed Siraj Bowling: 'मैंने बहुत मार खाई है...' मोहम्मद सिराज को आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग के बाद आए पुराने दिन
Shikhar Dhawan Injury: शिखर धवन ने बढ़ाई पंजाब किंग्स की चिंता, जानिए कौनसी चोट लगी है और कब तक खेल पाएंगे
PBKSvsRCB: विराट कोहली ने पंजाब किंग्स को हराने के बाद क्यों कहा- इस जीत से आरसीबी अजेय नहीं हो गई