इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 9 अप्रैल 2023 की तारीख हमेशा के लिए लॉक हो चुकी है. कारण है केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ शाहरुख खान की टीम को यादगार जीत दिला दी. इस पारी के बाद टीम के मालिक शाहरुख ने रिंकू के लिए मजेदार ट्वीट किया. रिंकू ने फाइनल ओवर की आखिरी 5 गेंद पर 30 रन बटोरे और यश दयाल की गेंदों की खाल निकाल दी.
शाहरुख खान का ट्वीट वायरल
गुजरात का गेंदबाज अगर एक डॉट गेंद भी डाल देता तो केकेआर की टीम मैच हार जाती. लेकिन रिंकू सिंह ने ऐसा नहीं होने दिया और 19.2 गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक छक्का ही मारते रहे. शाहरुख ने इसके बाद रिंकू की एक तस्वीर शेयर की और उसे ट्वीट किया है. शाहरुख ने अपनी ही हील में रिलीज हुई फिल्म पठान के पोस्टर को फोटोशॉप कर खुद की तस्वीर में रिंकू की तस्वीर डाल दी.
इस तस्वीर को पोस्ट कर शाहरुख ने लिखा कि, झूमे जो रिंकू. मेरे बच्चे रिंकू, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर यू ब्यूटीज. और याद रखें कि विश्वास ही सबकुछ है. केकेआर को ढेर सारी बधाई. इस दौरान शाहरुख ने केकेआर के सीईओ को कहा कि, अपने दिल का ध्यान रखना सर.
रिंकू का जवाब
बता दें कि शाहरुख के ट्वीट का रिंकू सिंह ने भी तुरंत जवाब दिया और कहा कि, शाहरुख सर यार. लव यू सर और आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद.
बता दें कि रिंकू के अलावा मैच में वेंकटेश और नीतीश ने भी कमाल की पारी खेली. नंबर 3 पर उतरे वेंकटेश ने 40 गेंद पर 83 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 207.50 की थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 छक्के और 8 चौके उड़ाए. हालांकि एक समय राशिद खान ने अपनी टीम गुजरात के लिए उस वक्त पूरा मैच पलट दिया था जब उन्होंने सीजन की पहली हैट्रिक ली. और इसके बाद अंतिम ओवर की 5 गेंद पर 29 रन बनाने थे. तभी रिंकू ने ऐसा कमाल किया जो हमेशा के लिए आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: मैच के बाद शिखर धवन ने लगाई हर्षा भोगले की क्लास, प्रेजेंटेशन में सबके सामने कहा- अब तो तुम मेरी...
रिंकू सिंह लगातार 5 छक्के ठोककर बोले- किसान परिवार से हूं, मेरा हरेक सिक्स संघर्ष के लिए कुर्बानी देने वालों के नाम