Jofra Archer Injury : मुंबई के लिए अगला मैच खेल सकेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर, कोच बाउचर ने दी बड़ी अपडेट

Jofra Archer Injury : मुंबई के लिए अगला मैच खेल सकेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर, कोच बाउचर ने दी बड़ी अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन के एलक्लासिको कहे जाने वाले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के मैच से पहले दोनों टीमों को बड़े झटके लगे. चेन्नई के लिए जहां बेन स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेल सके. वहीं मुंबई के लिए उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से मुंबई के फैंस का दिल नहीं जीत सके. आर्चर को सावधानी बरतने के एहतियात के तौरपर चेन्नई के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया गया. लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है या फिर वह अगले मैच में वापसी कर सकेंगे या नहीं. इस पर मुंबई के कोच मार्क बाउचर ने बड़ी अपडेट दी है.

आर्चर को हुआ छोट सा निगल


चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई को सात विकेट से हार मिली. जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब मुंबई के हेड कोच मार्क बाउचर से आर्चर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "जोफ्रा आर्चर को छोटा सा निगल हुआ है. हमारी मेडिकल टीम काफी अच्छी है और वह उनके साथ काम कर रही है. जाहिर सी बात है कि वह हमारे लिए एक बड़ा खिलाड़ी है. हम उसकी पूरी देखभाल करेंगे."

11 अप्रैल को होगा दिल्ली से सामना 


मुंबई को अब अगला मैच 11 अप्रैल को पिछले तीन मैचों से लगातार हारती हुई आ रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. इस मैच के लिए क्या आर्चर फिट हो सकेंगे. जिस पर संदेह का दौर जारी है. कोच बाउचर ने कहा, "हम हर एक खिलाड़ी की देखभाल काफी अच्छे से करते हैं. अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं है तो फिर उसकी समस्या को ठीक किया जाएगा. हम मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है और वह जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 0,0,0,15,1...बुरे दौर से जूझते सूर्यकुमार, धोनी से की अहम मुलाकात, फैंस बोले - 'अब आएगा शतक'

IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय