KL Rahul Catch : चीते जैसी फुर्ती से लगाई छलांग, केएल राहुल ने पकड़ा अद्भुत कैच, सभी हो गए हैरान! देखें Video

KL Rahul Catch : चीते जैसी फुर्ती से लगाई छलांग, केएल राहुल ने पकड़ा अद्भुत कैच, सभी हो गए हैरान! देखें Video

केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम अपने घरेलू एकाना मैदान में भले ही दो विकेट से पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई. लेकिन उनकी कैच ने मैदान में मौजूद सभी फैंस का दिल जीत लिया. लखनऊ की टीम जहां हार के लिए इस मैच को भुलाना चाहेगी. वहीं केएल राहुल की कैच के लिए ये मैच सभी को याद रहने वाला है. पंजाब की टीम जब बल्लेबाज कर रही थी. उस समय राहुल ने हवा में चीते जैसी फुर्ती दिखाकर डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच लपका. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

राहुल ने खेली 74 रनों की पारी 


लखनऊ के मैदान में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे. जिसमें राहुल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 56 गेंदों पर  8 चौके और एक छक्के से 74 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिसके बाद 160 रनों के लक्ष्य का पंजाब किंग्स पीछा कर रही थी और पारी के 16वें ओवर में जो हुआ. उसे सभी फैंस हमेशा याद रखेंगे.

 

राहुल ने लपका अद्भुत कैच 


लखनऊ के लिए पारी का 16वां ओवर लेकर मार्क वुड आए. जबकि पंजाब के लिए जितेश शर्मा और सिकंदर रजा बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान वुड की पांचवीं गेंद पर जितेश ने मिड ऑफ की तरफ गैप में शॉट खेला. लेकिन सर्किल पर फील्डिंग करने वाले केएल राहुल ने हवा में बेहतरीन छलांग लगाई और शानदार कैच लपक लिया. जिससे मैदान में मौजूद खिलाड़ी समेत सभी फैंस देखते ही रह गए. राहुल की कैच से जितेश चार गेंदों पर दो रन ही बनाकर चलते बने.

 

 

पंजाब ने मारी बाजी 


वहीं मैच की बात करें तो पंजाब ने अपनी टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रजा की 41 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के से खेली गई 51 रनों की पारी से मैच में जीत हासिल कर डाली. जिसमें अंत में शाहरुख़ खान ने 10 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 23 रनों की पारी खेलकर पंजाब को दो अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पंजाब की ये 5वें मैच में तीसरी जीत थी. जिससे वह 6 अंक लेकर अंक तालिका में अब चौथे स्थान पर आ गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dinesh Karthik : 0,9,1,0...चार मैच सिर्फ 10 रन, 37 साल के दिनेश कार्तिक पर बरसे RCB के फैंस, कहा - 'भोजपुरी कमेंट्री सीख लो'

Sikandar Raza : कौन है पंजाब को मैच जिताने वाला पाकिस्तानी सिकंदर, जिसने गेंद और बल्ले से लखनऊ को लूटा