KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे

KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2023 के लिए आर्य देसाई (Aarya Desai) को अपने साथ जोड़ा है. आर्य गुजरात से आते हैं और 20 साल के हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स में श्रेयस अय्यर की जगह चुने गए हैं. अय्यर पीठ में चोट के चलते इस सीजन नहीं खेल पा रहे हैं. केकेआर ने आर्य देसाई को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकेट में तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 151 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक है जिसमें उन्होंने 88 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अभी तक सीनियर लेवल पर कोई टी20 या वनडे नहीं खेला है. 

 

आर्य बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन बॉलिंग करते हैं. वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. आर्य जूनियर लेवल पर अपने खेल से सबका ध्यान खींच चुके हैं. इनमें कूच बिहार ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी शामिल रही हैं. इसी वजह से जनवरी 2023 में उन्हें गुजरात ने रणजी डेब्यू कराया था. हालांकि उनका इस सीजन कोलकाता के लिए आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है. 

 

केकेआर के दो बड़े खिलाड़ी हैं बाहर

 

कोलकाता को आईपीएल 2023 के दौरान अपने कई बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलना पड़ रहा है. इनमें श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन जैसे नाम शामिल हैं. अय्यर चोट की वजह से बाहर हुए हैं तो शाकिब ने इंटरनेशनल ड्यूटी के चलते नाम वापस ले लिया. शाकिब की जगह कोलकाता ने इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय को चुना था. अय्यर के नहीं होने से टीम ने इस सीजन के लिए नीतीश राणा को कप्तान बनाया है. 

 

केकेआर का कैसा रहा है खेल

 

केकेआर को सीजन के पहले मुकाबले में हार मिली मगर फिर उसने लगातार दो जीत दर्ज की है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइठंस को मात दी है. गुजरात को उसने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों के चलते हराया था. इसके केकेआर की टीम का अभियान इस सीजन में पटरी पर आ गया.

 

ये भी पढ़ें

Rishabh Pant Health: ऋषभ पंत ने सेहत पर दी बड़ी जानकारी, बोले- हरेक गुजरते दिन के साथ…

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच
टीम इंडिया को जून में मिलेगा चीफ सेलेक्टर, 4 महीने बाद भरी जाएगा पोस्ट, किसे मिलेगा जिम्मा?