आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने जीत हासिल करके प्लेऑफ की तरफ मजबूत बढ़ा दिया है. जबकि चेन्नई के खिलाफ हार से दिल्ली की टीम अब लगभग बाहर मानी जा रही है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ललित यादव का एक कैच बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके पीछे का कारण ये है कि ललित ने अंगूठे और दो उंगलियों की मदद से ऐसा बेमिसाल कैच लपका कि सभी की आंखे खुली रह गई. उनके कैच से अजिंक्य रहाणे 21 रन ही बना सके और हैरान होकर पवेलियन जाना पड़ गया.
दरअसल मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तभी पारी के 12वें ओवर में दिल्ली के स्पिनर ललित यादव गेंदबाजी करने आए. ललित की पहली गेंद पर रहाणे ने जोरदार प्रहार करना चाहा. उन्हने सामने नॉन स्ट्राइकर की तरफ शॉट खेला. इस पर ललित ने फुर्ती दिखाई और जमीन के काफी पास से हवा में सामने की तरफ जाने वाली गेंद पर बेहतरीन डाइव मारा और गेंद को लपक लिया. उनका ये कैच देखते ही बन रहा है और सभी के होश उड़ गए.
दो उंगली और अंगूठे में फंसाई गेंद
ललित ने करीब आधे सेकंड में दो उंगली और अंगूठे से जोरदार कैच लपका और चेन्नई के चेपॉक मैदान में सन्नाटा छा गया. रहाणे जहां हैरान हो गए थे. वहीं मैदान में मौजूद अंपायर को भी यकीन नहीं हो रहा था कि ये कैच कैसे लपक लिया. उनके इस कैच को आईपीएल 2023 सीजन के बेस्ट कैच की लिस्ट में भी शुमार कर दिया गया है. ललित के कैच से रहाणे 20 गेंदों पर दो चौके से 21 रन ही बना सके और उनकी पारी का काम तमाम हो गया.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर तीन छक्के से 25 रनों की पारी खेली थी. जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 24 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा कप्तान धोनी ने अंत में 9 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके से 22 रन बटोरे थे. जिसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में माकूल जवाब नहीं दे सकी और 140 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?