LSG vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, घातक ओपनर बाहर, विराट के साथ भिड़ने वाले खिलाड़ी को मौका

LSG vs MI: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, घातक ओपनर बाहर, विराट के साथ भिड़ने वाले खिलाड़ी को मौका

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) की टीमें प्लेऑफ्स की रेस में आगे जाने के लिए एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम फिलहाल 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. जबकि लखनऊ की टीम मुंबई से पीछे है और टीम के 14 पॉइंट्स हैं. मुंबई की टीम आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है क्योंकि टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात को 27 रन से हराया था. सूर्यकुमार यादव ने धांसू पारी खेली थी और नाबाद 103 रन ठोके थे. वहीं लखनऊ ने भी अपने पिछले मुकाबले पर हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

 

मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव हुआ है और टीम में ऑफ स्पिनर की एंट्री हुई है. वहीं नवीन उल हक, दीपक हुड्डा को मौका मिला है जबकि काइल मेयर्स और आवेश खान बाहर हैं.

 

हेड टू हेड


लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आईपीएल में अब तक सिर्फ 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों बार लखनऊ ने जीत अपने नाम की है. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने सामने हैं. जबकि पिछले दोनों मौकों पर राहुल ने शतक जमाया था. हालांकि इस बार को इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

 

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान

 

ये भी पढ़ें:

मोहम्मद शमी की बात सुन शास्त्री हो गए लोट पोट, गेंदबाज बोला- 'गुजरात में हूं, मेरा खाना नहीं मिलेगा ना'

IPL 2022 में 22 विकेट लेकर जो बना भारत का सबसे तेज बॉलर, वो इस सीजन पिला रहा पानी, कोच ने बताया क्यों हुआ ऐसा