आईपीएल 2023 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लखनऊ की टीम को केकेआर के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए थी. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए और उसके बाद एक रन की रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना डाली. लखनऊ के नाम अब 14 मैचों में 8 जीत और एक बेनतीजा मैच से 17 अंक हो गए. जिससे गुजरात और चेन्नई के बाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ तीसरी टीम बन गई है. वहीं केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने अंत तक लड़ाई जारी रखी मगर टीम को एक रन की हार से सामना करना पड़ा. केकेआर की टीम इस सीजन 14 मैचों में 6 मैच ही जीत सकी जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि लखनऊ की टीम ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है और उसे एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा.
108 रन पर गिरे चार विकेट
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को वेंकटेश अय्यर और जेसन रॉय ने दमदार 61 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. हालांकि तभी अय्यर 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के से 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान नितीश राणा (8) और रहमानुल्लाह गुरबाज (10) कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक समय केकेआर के 108 रन पर चार विकेट गिर गए थे.
6 गेंद 21 रन का रोमांच
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 28 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के से 45 रन की पारी खेली. हालांकि रॉय के जाने के बाद रिंकू सिंह ने कमान संभाली और अंत तक फाइट जारी रखी. केकेआर को एक समय अंतिम 6 गेंदों पर 21 रन की दरकार थी. तभी यश ठाकुर की पहली गेंद पर वैभव ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दी. फिर वाइड फेंकी और दूसरी गेंद रिंकू डॉट खेल गए. तीसरी गेंद पर रिंकू ने शॉट लगाया लेकिन रन नहीं लिया. अब तीन गेंद पर 19 रन की दरकार थी. चौथी गेंद के चक्कर में यश फिर से वाइड फेंक बैठे. चौथी लीगल गेंद पर रिंकू ने छक्का जड़ डाला. अब दो गेंद में 12 रन की दरकार थी. 5वीं गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और अब अंतिम गेंद पर 8 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने इस पर छक्का लगाया लेकिन केकेआर को एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
67 रन की रिंकू ने खेली पारी
इस तरह केकेआर की हार में रिंकू सिंह 33 गेंदों पर 6 चौके और चार छक्के से 67 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे केकेआर की टीम 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने लिए.
55 रन पर गिरे तीन विकेट
मैच में इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इसके बाद लखनऊ की शुरुआत सही नहीं रही. लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और कर्ण शर्मा मैदान में आए. हालांकि कर्ण शर्मा कुछ ख़ास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नम्बर तीन पर खेलने आए प्रेरक मांकड़ ने 26 रन बनाए और लखनऊ की टीम को 55 रन पर दूसरा झटका लगा. जबकि इसके बाद आए मार्कस स्टोइनिस भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और दो गेंदों में शून्य पर ही आउट हो गए. इस तरह लखनऊ को एक समय 55 रन पर तीन झटके लगे थे.
पूरन ने खेली दमदार पारी
55 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भी हालांकि लखनऊ के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं और कप्तान क्रुणाल पंड्या भी 9 रन बना सके जबकि सलामी बल्लेबाज डिकॉक भी 27 गेंदों में दो छक्के से 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नम्बर सात पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और 30 गेंदों में चार चौके जबकि 5 छक्के से 58 रनों की पारी खेल. जिससे लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों के अंत तक 8 विकेट पर 176 रन बनाए. केकेआर के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने लिए.
ये भी पढ़ें :-