रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद बेहद कम फैंस को थी. अंतिम 2 गेंद पर टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. मोहित शर्मा बेहद सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे. लेकिन जडेजा को कुछ और ही मंजूर था. इस बल्लेबाज ने पहले छक्का जड़ा और फिर चौका जड़ चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन बारिश के चलते अंत में टीम को 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट मिला था. ऐसे में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की.
CSK की जीत के हीरो रहे जडेजा
चेन्नई के लिए जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने जीत के बाद खूब जश्न मनाया और चेन्नई का हर खिलाड़ी डगआउट से उठकर मैदान में उनके पास पहुंच गया. ऐसे में जीत के जश्न का वीडियो और फोटो अब खूब वायरल हो रहा है. कप्तान एमएस धोनी ने भी जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया. इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद उनकी विधायक पत्नी रिवाबा के भी आंखों में आंसू आ गए.
धोनी और पत्नी संग खिंचाई फोटो
चेन्नई ने जैसे ही आईपीएल 2023 फाइनल पर कब्जा जमाया. जडेजा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर धोनी और अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर की. इस तस्वीर में बीच में आईपीएल ट्रॉफी भी रखी हुई थी. ऐसे में अब इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जडेजा ने लिखा कि, हम सिर्फ एक और इकलौते धोनी के लिए ये सबकुछ किया है. माही भाई आपके लिए तो कुछ भी.
जडेजा का ये कैप्शन पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है. क्योंकि कुछ समय पहले ये कहा जा रहा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के बाद धोनी जडेजा को कुछ समझाते नजर आए थे. वहीं जडेजा ने भी धोनी से बहस की थी. इसके बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर कर्मा को लेकर एक ट्वीट किया था. लेकिन अब जीत और फिर फोटो के बाद सबकुछ साफ हो गया है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Final: रवींद्र जडेजा को चैंपियन बनता देख पत्नी रिवाबा की आंखों से बहे खुशी के आंसू, धोनी भी हुए भावुक, VIDEO
IPL 2023 Final: चेन्नई की जीत के बाद विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, जडेजा को बताया चैंपियन