एक ओवर में गिरे तीन विकेट तो दिल्ली के बल्लेबाज को छोड़नी पड़ी कॉफी, तुरंत भागकर पहुंचा मैदान पर, अब खुद सुनाया पूरा किस्सा

एक ओवर में गिरे तीन विकेट तो दिल्ली के बल्लेबाज को छोड़नी पड़ी कॉफी, तुरंत भागकर पहुंचा मैदान पर, अब खुद सुनाया पूरा किस्सा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लो स्कोरिंग मुकाबले में कमाल कर दिया और अंत में जीत हासिल कर ली. एनरिक नॉर्खिया और मुकेश कुमार ने आखिरी के दो ओवरों में 23 रन बचा लिए जिसका नतीजा ये हुआ कि हैदराबाद की टीम 7 रन से चूक गई. दिल्ली की बात करें तो टॉप ऑर्डर ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. एक समय टीम का स्कोर 57 रन पर 2 विकेट था. डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन एक ओवर के भीतर ही टीम का स्कोर 62 रन पर 5 विकेट हो गया. हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर में पूरा खेल पलट दिया.

 

कॉफी पीने के लिए बैठे थे अक्षर


लेकिन दिल्ली का एक बल्लेबाज इस दौरान कॉफी ऑर्डर करके बैठा था. प्लेयर ऑफ द मैच रहे अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि, मुझे तो कुछ पता ही नहीं चला, मैंने तो कॉफी ऑर्डर की थी. लेकिन मैंने वहीं पर कॉफी का ग्लास उस वक्त छोड़ दिया जब मुझे पता चला कि तीन विकेट एक ही ओवर में चले गए. इसके बाद भागकर सीधा अंदर आया.

 

अक्षर ने इसके बाद कहा कि, अंदर आकर थोड़ा सोचा कि क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है. मैं आया तो पांडे ने यही बोला कि जितना मैच को अंत तक लेकर जा सकता है उतना लेकर जाना. क्योंकि हमारे पास अगर रन होंगे तो हम थोड़ी लड़ाई कर सकते हैं.

 

अक्षर- पांडे ने बचाई टीम की लाज


बता दें कि अक्षर ने बल्ले के साथ सोमवार को कमाल किया. शुरुआत में अक्षर का स्ट्राइक रेट 100 के नीचे था लेकिन इसके बाद मयंक मारकंडे के ओवर में लगातार तीन चौके जड़ इस बल्लेबाज ने कवर कर लिया. अक्षर ने 34 गेंद पर 34 रन बनाए जबकि मनीष पांडे ने 27 गेंद पर 34 और इस तरह दिल्ली की टीम 144 रन तक पहुंची.

 

ये भी पढ़ें:

SRH vs DC: दिल्ली ने गेंदबाजों के बूते दिखाया दम, हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से पीटा

Virat Kohli Fined: विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी मिली सजा, जानिए क्यों