MI vs RCB: सूर्या के तेज में बिखरा बैंगलोर का चैलेंज, मुंबई ने धांसू अंदाज में आरसीबी को धोया, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

MI vs RCB: सूर्या के तेज में बिखरा बैंगलोर का चैलेंज, मुंबई ने धांसू अंदाज में आरसीबी को धोया, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव (83) और नेहाल वढ़ेरा (52) की तूफानी पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से धूल चटा दी. जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को टीम ने 21 गेंद बाकी रहते हासिल किया. सूर्या ने 35 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों से आईपीएल करियर की अपनी सर्वोच्च पारी खेली. वहीं नेहल ने आईपीएल में अपनी दूसरी फिफ्टी ठोकी. इन दोनों ने मिलकर 64 गेंद में 140 रन की साझेदारी की जो मुंबई के लिए तीसरे विकेट के लिए सर्वोच्च रही. इस जीत से मुंबई ने अंक तालिका में पांच पायदान की छलांग लगाई और तीसरे नंबर पर जगह बना ली. 

पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने कप्तान फाफ डुप्लेसी (65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) के दम पर छह विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया था. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी हुई थी. आखिरी ओवर्स में दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 रन की पारी खेली. मुंबई की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जो 36 रन पर आए. मुंबई से हार के बाद बैंगलोर की हालत खराब हो गई है. वह अभी भी 10 अंकों वाले ट्रेफिक जाम में फंसी हुई है. उसके पास अब केवल तीन ही मैच बचे हैं.

टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान डुप्लेसी ने बैटिंग चुनी. मगर उनका यह फैसला मुंबई के बाएं हाथ के पेसर बेहरनडॉर्फ ने खराब साबित किया. उन्होंने विराट कोहली (1) और अनुज रावत (6) को सस्ते में निपटाया और 16 रन पर बैंगलोर के दो विकेट गिरा दिए. ऐसे में रन जोड़ने का जिम्मा फिर से डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल पर आ गया. इन दोनों ने टीम को निराश नहीं किया और 61 गेंद में 120 रन जोड़े. इससे बैंगलोर का स्कोर 13वें ओवर में 136 रन हो गया. मैक्सवेल ने तूफानी खेल दिखाया और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े. उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीजन में उनकी चौथी फिफ्टी रही. वे 33 गेंद में आठ चौकों व चार छक्कों से सजी पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में बेहरनडॉर्फ के शिकार हुए.

आखिरी ओवर में आरसीबी का फीका खेल

 

कप्तान डुप्लेसी की रनवर्षा भी जारी रही. उन्होंने 30 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए और इस सीजन छठी बार अर्धशतक ठोका. उनकी पारी में 41 गेंद शामिल रही और पांच चौके व तीन छक्के आए. बेंगलुरु ने मैक्सवेल और डुप्लेसी को 10 रन के अंदर गंवा दिया. इससे टीम की उड़ान धीमी हुई. पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले महिपाल लोमरोड़ एक रन बना सके. ऐसे में कार्तिक ने 18 गेंद में फिनिशर की भूमिका निभाई और टीम को 200 के करीब तक पहुंचाया. केदार जाधव (10 गेंद में 12) और वानिंदु हसांरगा (आठ गेंद में 12 रन) बनाकर नाबाद रहे.

 

रोहित फिर नाकाम


लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को इशान किशन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. उन्होंने केवल 21 गेंद में चार छक्कों व इतने ही चौकों से 42 रन उड़ा दिए. इससे मुंबई पांच ओवर पूरे होने से पहले ही 51 रन पर पहुंच गई. मगर वानिंदु हसारंगा की फिरकी ने मुंबई को तीन गेंद में दो झटके दिए. उन्होंने पहले किशन को कीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया. फिर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू किया. रोहित की खराब फॉर्म जारी रही और वे एक बार फिर से दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. यह उनकी लगातार पांचवीं पारी है जिसमें वे 10 रन भी नहीं बना पाए हैं. मगर इसके बाद सूर्या और नेहाल का कहर आरसीबी के गेंदबाजों पर बरसा. इन दोनों ने न केवल आतिशी शॉट लगाए बल्कि बैंगलोर के गेंदबाजों की ढीली बॉलिंग का भी पूरा फायदा लिया. इससे 11वें ओवर में मुंबई के 100 रन पूरे हो गए.

 

सूर्या-नेहाल का बवाल


सूर्या ने 26 गेंद तो नेहाल ने 34 गेंद में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. सूर्या ने अर्धशतक पूरा करने के बाद तो गियर पूरी तरह बदल दिए. इससे मुंबई की टीम 17वें ही ओवर में लक्ष्य तक पहुंच गई. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 99 रन था. इसके बाद के 7.3 ओवर में इस टीम ने 101 रन उड़ा दिए. यह दिखाता है कि मुंबई के बल्लेबाजों ने किस कदर विस्फोटक खेल दिखाया. सूर्या शतक से चूक गए और विजयकुमार विशाक की गेंद पर लपके गए. अगली गेंद पर टिम डेविड भी खाता खोले बिना आउट हो गए. मगर मुंबई लक्ष्य के काफी करीब था तो उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. नेहाल ने विजयी छक्का लगाकर मैच खत्म किया. 

 

ये भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह
जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप