MI vs SRH: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, महीनेभर बाद उमरान मलिक को मिली हैदराबाद में एंट्री, जानें प्लेइंग 11

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, महीनेभर बाद उमरान मलिक को मिली हैदराबाद में एंट्री, जानें प्लेइंग 11

आईपीएल प्लेऑफ्स की दौड़ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें पहले ही पहुंच चुकी है. रविवार को लीग स्टेज का फाइनल राउंड खेला जा रहा है. ऐसे में दिन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम इस मैच को जीतती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच जाएगी. वहीं हैदराबाद की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर है. टीम अपनी लाज बचाने के लिए ये मुकाबला खेल रही है.

 

बता दें कि मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि हैदराबाद की टीम को बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया था. मुंबई इंडियंस की टीम में जो बदलाव है वो ये है कि, ऋतिक शौकीन बाहर हैं और उनकी जगह कुमार कार्तिकेय को मौका मिला है. इसके अलावा हैदराबाद में सबसे बड़ा बदलाव उमरान मलिक के रूप में हुआ है. टीम ने इस गेंदबाज को महीनेभर बाद मौका दिया है.

 

 

 

हेड टू हेड 


दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

 

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, संवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

 

ये भी पढ़ें:

RCB की टेंशन हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ ये विदेशी गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर चुका है खूब तंग

IPL 2023: 14 सीजन और 12वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंची धोनी एंड कंपनी, आखिरी क्या है CSK की IPL में कामयाबी का राज?