Mitchell Marsh : एक करोड़ का 1 रन बना रहा है ये धुरंधर, दिल्ली का बढ़ा सिरदर्द, जीत में भी खुली पोल

Mitchell Marsh : एक करोड़ का 1 रन बना रहा है ये धुरंधर, दिल्ली का बढ़ा सिरदर्द, जीत में भी खुली पोल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जहां कई खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहे हैं. वहीं कुछ नामी खिलाड़ी ऐसे भी हैं. जिनको आईपीएल के इस सीजन में एक-एक रन के लिए जूझना पड़ रहा है. इस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श का नाम भी शामिल है. जो अपनी फ्रेंचाइजी से मोटी रकम लेने के बाद करीब एक करोड़ प्रति रन के साथ अभी तक बल्लेबाजी कर रहे हैं. यही कारण है कि उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन बढ़ गई है.

दिल्ली की पहली जीत 


आईपीएल के 16वें सीजन का 28वां मैच दिल्ली को कोलकाता के बीच दिल्ली कैपिटल्स के ही घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 127 रन बनाए और जवाब में दिल्ली ने गिरते-पड़ते हुए अंतिम ओवर में जाकर चार विकेट से इस सीजन की 6वें मैच में पहली जीत हासिल की. हालांकि ये जीत दिल्ली के लिए कई सवाल खड़े कर गई क्योंकि उसके कई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं. इसमें मिचेल मार्श की बल्लेबाजी भी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है.

4 मैच में सिर्फ 6 रन बना सके मार्श 


मार्श की बात करें तो उन्होंने केकेआर के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में नौ गेंद खेलकर सिर्फ दो रन बनाए और पवेलियन चल दिए. मार्श अभी तक आईपीएल में चार मैच में 0,4,0,2 रन की ही पारियां खेल चुके हैं. यानि चार मैचों में अभी तक वह सिर्फ 6 रन ही बना सके हैं. इतने लचर प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली के मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा बनाए रखा है. लेकिन अब शायद उन्हें टीम से भी बाहर किया जा सकता है.

 

ये भी पढ़े :- 

IPL 2023 DC vs KKR : 5 हार के बाद गिरते-पड़ते जीती वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स, 5 प्वाइंट में समझें पूरे मैच की कहानी

Ishant Sharma Comeback: टीम से बाहर हुआ, अनसोल्ड रहा, टीम लगातार 5 मैच हारी तो 717 दिन बाद वापसी, अब मचाई धूम