Mohit Sharma : रात 2 बजे नेहरा ने किया मैसेज, पिता की मौत के बाद मिला पहला मौका, 3 साल बाद किस्मत बदली तो ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

Mohit Sharma : रात 2 बजे नेहरा ने किया मैसेज, पिता की मौत के बाद मिला पहला मौका, 3 साल बाद किस्मत बदली तो ऐसे मनाया जश्न, देखें Video

पंजाब के मोहाली में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जहां मैच जीता. वहीं गुजरात के लिए आईपीएल में डेब्यू करने और तीन साल बाद वापसी करते हुए मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने सभी का दिल जीता. मोहित ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सटीक लाइन एंड लेंथ से गेंदबाजी करते हुए 935 दिन बाद आईपीएल के मंच पर चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए. जबकि पिछला मैच उन्होंने तीन साल पहले पंजाब के लिए खेला था. अब तीन साल बाद भी गुजरात के नेट गेंदबाज से प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हुए नीली जर्सी में पंजाब के खिलाफ ही मैच से आगाज किया है.


रात को ढाई बजे आया कॉल 


गुजरात के लिए आईपीएल में पहला मैच खेलते हुए मोहित की गेंदबाजी के सभी कायल हो गए. अपनी टीम के लिए सटीक गेंदबाजी करने और जीत के बाद गुजरात की फ्रेंचाइजी ने उनकी वापसी का जश्न भी मनाया. मोहित ने गुजरात के सभी खिलाड़ियों के बीच केक काटा और अपनी कहानी भी बताई. मोहित ने तीन साल के सफर के बारे में कहा, "जो चीज आप सालों से करते आ रहे हो. उसे करना है और आपको क्रिकेट ही खेलनी है. उससे दूर नहीं होना है. आपको जो भी प्रोसेस है. अगर उसमें आप ईमानदार नहीं है तो फिर आपको रिजल्ट नहीं मिल सकते हैं. मुझे टीम के कोच आशीष नेहरा ने रात के दो या ढाई बजे कॉल करके बताया पंडित मैच के लिए तैयार रहो."


साल 2013 में आईपीएल डेब्यू 


मोहित की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और साल 2014 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ये गेंदबाज पर्पल कैप विजेता रहा था. 2014 में मोहित ने चेन्नई के लिए 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि पिछली बार 20 सितंबर 2020 में उन्होंने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में खेला था.

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya Fined : पंजाब से जीत के बाद हार्दिक पंडया पर लगा लाखों का जुर्माना, जानें क्या बड़ी गलती कर बैठे?

PBKS vs GT: विकेट के पीछे साहा को ऐसा करता देख फैंस को आई धोनी की याद, हार्दिक पंड्या भी हो गए मजबूर, VIDEO