IPL 2023 Final: मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंद पर 10 रन देने के बाद सो नहीं पाए, बताई आखिरी गेंद की प्लानिंग और किसने मैच के बाद संभाला

IPL 2023 Final: मोहित शर्मा आखिरी 2 गेंद पर 10 रन देने के बाद सो नहीं पाए, बताई आखिरी गेंद की प्लानिंग और किसने मैच के बाद संभाला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बताया कि आईपीएल 2023 फाइनल (IPL 2023 Final) में आखिरी दो गेंद पर 10 रन जाने के बाद वे सो नहीं पाए. उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी सही थी मगर एग्जीक्यूशन हो नहीं पाया. मोहित शर्मा ने बताया कि मैच के बाद टीम के कोच आशीष नेहरा उनके पास आए और उन्होंने सहारा दिया. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को पांच विकेट से हराया. उसे जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. मोहित ने पहली चार गेंद में महज तीन रन देकर मैच बना दिया था. मगर आखिरी दो गेंद पर यॉर्कर में गड़बड़ हो गई जिससे रवींद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर गुजरात से मैच छीन लिया.

 

मोहित शर्मा ने दी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उन्हें पता था आखिरी ओवर में क्या करना है. कई बार नेट्स में इस तरह की प्रैक्टिस की थी. इस वजह से उन्होंने सभी गेंद यॉर्कर लैंथ कराने का फैसला किया था. आखिरी दो गेंद से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या और गुजरात के सपोर्ट स्टाफ ने मोहित से बात की थी. मोहित ने इस बारे में कहा, 'वे जानना चाहते थे कि क्या प्लान है. मैंने कहा कि मैं फिर से यॉर्कर की कोशिश करूंगा. लोग अब कह रहे हैं कि यह करते-वो करते लेकिन साफगोई से कहूं तो इनका कोई मतलब नहीं. मुझे पता था क्या करना है.'

 

नेहरा ने मोहित से क्या कहा

 

मोहित ने बताया कि वह पैर की अंगुलियों के पास गेंद फेंकना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मैं दौड़ा और फिर से यॉर्कर की कोशिश की. मैं पूरा ध्यान एक ही जगह चाहता था. पूरे आईपीएल में मैंने ऐसा किया. गेंद वहां गिरी जहां इसे नहीं गिरना था और जडेजा का बल्ला वहां पहुंच गया. मैंने कोशिश की, मैंने अपनी सबसे अच्छी कोशिश की.' आखिरी गेंद के बाद मोहित निराशा में डूबे हुए थे. जब वह ड्रेसिंग रूम में गए तो एक कोने में बैठ गए. यहां गुजरात के कोच नेहरा उनके पास आए और समझाया कि उन्होंने अपना बेस्ट दिया. नतीजा उनके हाथ में नहीं था.

 

सीएसके की ओर से आखिरी ओवर में खेल रहे शिवम दुबे और जडेजा ने भी माना था कि मोहित ने आखिरी ओवर में बढ़िया बॉलिंग की थी. दोनों को रन बनाने में जोर आया था. पहली चार गेंद पर तो कोई मौका ही नहीं था जबकि उन्होंने पूरी कोशिश की थी.

 

मोहित शर्मा IPL 2023 फाइनल के बाद क्यों नहीं सो पाए?

 

मोहित ने कहा, 'मैं सो नहीं पाया. सोचता रहा क्या अलग करता जो मैच जीत जाते. क्या होता अगर कोई और गेंद फेंकता. यह अच्छा अहसास नहीं था. कहीं कुछ तो कमी थी लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. मैं कहीं नहीं था तब इस टीम में चुना गया. मुझे याद है कि सीजन से पहले अनि भाई (अनिरुद्ध चौधरी) से बात की थी कि मैं क्या करूं? क्या मैं आगे खेलूं या नहीं. उन्होंने कहा था कि खेलने की कोशिश करनी चाहिए. मैं बिना किसी उम्मीद के आया था और कड़ी मेहनत कर रहा था. मुझे नहीं पता आगे क्या है लेकिन मुझे अपने सफर में मजा आया.'

 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के दो सूरमाओं को IPL 2023 जीतने के बाद मिला इनाम, वनडे क्रिकेट खेलने का आया बुलावा
सुनील गावस्कर ने WTC Final से पहले टीम इंडिया को चेताया, बोले- IPL खेलकर जाने वाले खिलाड़ी…