मोहसिन खान लखनऊ को जिताकर हुए भावुक, बोले- सालभर बाद खेल रहा हूं, चोटिल था, पिता आईसीयू में थे

मोहसिन खान लखनऊ को जिताकर हुए भावुक, बोले- सालभर बाद खेल रहा हूं, चोटिल था, पिता आईसीयू में थे

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने आखिरी ओवर्स में कमाल की बॉलिंग करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को पांच रन से हराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन बचाए और लखनऊ को इस सीजन की सातवीं जीत दिलाई. मगर मोहसिन के लिए पिछला कुछ समय काफी मुश्किल रहा. वे खुद लंबे समय तक चोट की वजह से जूझते रहे. साथ ही उनके पिता भी पिछले काफी दिन से आईसीयू में भर्ती थे. वे कल (15 मई) को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. मोहसिन ने मुंबई को हराने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में तीन ओवर में महज 26 रन दिए और एक विकेट लिया. उन्होंने 17वां और 20वां ओवर फेंका. इन दोनों में केवल 13 रन दिए. इससे मुंबई लक्ष्य से भटक गई.

 

मैच के बाद मोहसिन ने बताया, 'मैं एक साल बाद खेल रहा था. मैं चोटिल था और यह काफी मुश्किल समय था. बॉलिंग करके अच्छा लग रहा है. मेरे पिता अस्पताल में आईसीयू में थे. वे कल ही डिस्चार्ज हुए हैं. उम्मीद है कि उन्होंने मुझे देखा होगा. आज मैं अपने पिता के लिए खेल रहा था. वह आईसीयू में थे और अब बाहर आ गए. टीम और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझमें भरोसा जताया.' 

 

मोहसिन खान कंधे की चोट से जूझ रहे थे. उन्होंने बाएं हाथ के कंधे से खून के थक्के हटाने के लिए सर्जरी कराई थी. इसके चलते वे साल 2022 के बाद से ही क्रिकेट से दूर थे. आईपीएल 2023 में भी आधे से ज्यादा टूर्नामेंट से वे बाहर रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने वापसी की थी मगर बारिश के चलते वह मैच हो नहीं पाया. फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मगर महंगे साबित हुए. उनके तीन ओवर से 42 रन गए.

 

 

आखिरी ओवर्स की बॉलिंग पर क्या बोले मोहसिन

 

मोहसिन ने मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर्स में बॉलिंग के बारे में कहा कि उन्होंने अपनी ताकत के हिसाब से बॉलिंग की. उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य था कि जो मैं करता आया हूं वही करूं और खुद की ताकत पर भरोसा रखूं. मैंने क्रुणाल से कहा था कि मैं जो बॉलिंग करता आया हूं वहीं करूंगा. मैं आखिरी गेंदों पर खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा था और स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहा था. मेरे जेहन में केवल छह गेंद थी. मैंने नहीं देखा कि कितने रन चाहिए. मैं स्लॉअर बॉल फेंकने की कोशिश कर रहाा था लेकिन बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में था और बार-बार चूक रहा था. मैं यॉर्कर की कोशिश कर रहा था और बल्लेबाज के हिसाब से ही गेंद को बदल रहा था.'

 

ये भी पढ़ें

जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'
रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म, बुमराह-आर्चर चोटिल, फिर भी मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 में कैसे किया कमाल