IPL 2023 : महेंद्र सिंह धोनी के जिस खिलाड़ी को बताया गया धोखेबाज, क्या वही बनाएगा CSK को चैंपियन?

IPL 2023 : महेंद्र सिंह धोनी के जिस खिलाड़ी को बताया गया धोखेबाज, क्या वही बनाएगा CSK को चैंपियन?

एक जमाने में मुंबई इंडियंस के लिए जिस तरह गेंदबाजी की जान लसिथ मलिंगा आईपीएल में बने हुए थे. ठीक उसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स में भी मलिंगा के ही देश श्रीलंका और उनके ही जैसे एक्शन से गेंदबाजी करने वाला श्रीलंकाई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की टीम की ताकत बना हुआ है. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले उनके एक्शन को लेकर सवाल उठा और धोखेबाज बताया गया था. लेकिन धोनी की टीम में खेलने वाले मथीशा पथिराना इन दिनों मैच विनर बने हुए हैं.


पथिराना ने चटकाए तीन विकेट 


श्रीलंका के पथिराना की बात करें तो आईपीएल 2023 के 55वें मैच में भी दिल्ली के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम रोल निभाया. 168 रनों के चेज में जब दिल्ली आगे बढ़ रही थी तभी पथिराना ने उनकी टीम के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे (27) का विकेट चटकाया. जबकि इसके बाद अंतिम ओवरों के समय में गेंदबाजी करने आए तो फॉर्म में चलने वाले अक्षर पटेल (21) और ललित यादव (12) का विकेट लेकर उन्होंने दिल्ली का काम तमाम कर डाला. जिससे दिल्ली की टीम अंत तक 168 रनों के टारगेट में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी. जबकि पथिराना ने चार ओवर के स्पेल में 37 रन देकर तीन विकेट झटके और चेन्नई की जीत के फिर से मैच विनर बनकर सामने आए.

 

13 विकेट ले चुके हैं पथिराना 


पथिराना का गेंदबाजी एक्शन हुबहू लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है और वह उनकी ही तरह गेंदबाजी भी करते हैं. पथिराना को जूनियर मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है. धोनी ने उनकी गेंदबाजी का वीडियो देखकर ही टीम में शामिल कर लिया था. इस तरह आईपीएल 2022 से चेन्नई की टीम में शामिल होने वाले पथिराना अब उनकी टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं. पथिराना अभी तक आईपीएल के जारी सीजन में 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.

 

सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाए सवाल 


अब आईपीएल में पथिराना जहां स्टार बनते जा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ लोगों ने उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया था और उन्हें धोखेबाज तक कह डाला था. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है और पथिराना का गेंदबाजी एक्शन पूरी तरह से नियमों के अनुसार ही है. पथिराना का कहर जारी रहता है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल आईपीएल 2023 का खिताब भी जीता सकते हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...
Ravindra Jadeja : 'मैं 7 नंबर पर आता हूं तो फैंस गुस्सा हो जाते हैं...', धोनी को लेकर जडेजा ने क्यों कहा ऐसा?