MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...

MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरकार अब प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है. चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ पहले खेलते हुए 167 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम को सीएसके की मजबूत गेंदबाजी ने 140 रनों पर ही रोक दिया और 27 रन से जीत हासिल की. चेन्नई के लिए स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया. जिससे मैच में जीत के बाद धोनी ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए.

स्पिनर्स ने दिया बेस्ट 


धोनी ने दिल्ली के खिलाफ मिलने वाली जीत के बाद कहा, "दूसरी पारी में पिच से टर्न अधिक मिल रहा था. हमारे स्पिनर्स ने गेंद की सीम का ज्यादा इस्तेमाल किया. मैं गेंदबाजों से चाहता था कि विकेट लेने के बजाए. वह अपनी बेस्ट गेंद फेंके. जिससे नतीजा बेहतर मिलता है."

बल्लेबाजी में करना होगा काम 


धोनी ने आगे चेन्नई की बल्लेबाजी के बारे में कहा, "हमें बल्लेबाजी विभाग में अभी भी काम करना होगा. कुछ ऐसे शॉट्स हैं जो इस पिच पर आप नहीं खेल सकते हैं. उनसे बचना होगा. कुछ ऐसे शॉट्स रहे. जिनका एक्जीक्यूशन हमारे बल्लेबाज अच्छे से नहीं कर सके. जडेजा और मोइन को भी बल्लेबाजी करने का मौक़ा मिला. जैसे-जैसे हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अंत में जा रहे थे तो सबके पास कुछ ही गेंद खेलने के लिए बची हुई थी. मेरा काम भी उस समय यही था कि बड़े शॉट्स लगाए जाए. मैंने वही किया और हम प्रैक्टिस भी इन्हीं सब चीजों की करते हैं."

 

ये भी पढ़ें :- 

Wrestlers Protest: पहलवानों ने 21 मई तक की दी डेडलाइन, कहा- अगर ब्रजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...
एशियन चैंपियनशिप में भारत को चांदी दिलाने वाली बिंदयारानी को सता रही परिवार की चिंता, कहा- मां-बाप से 2 दिन से बात नहीं हुई