GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार IPL Final में, गुरु-शिष्य की जंग में धोनी ने बाजी मारी, हार्दिक पंड्या के टाइटंस हुए चित्त

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार IPL Final में, गुरु-शिष्य की जंग में धोनी ने बाजी मारी, हार्दिक पंड्या के टाइटंस हुए चित्त

GT vs CSK IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 10वीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. उसने आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 15 रन से हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया. चार बार की चैंपियन चेन्नई ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (60) के अर्धशतक के बूते पहले खेलते हुए सात विकेट पर 172 रन बनाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा (18 पर दो), महीष तीक्षणा (28 पर दो) और दीपक चाहर (29 पर दो) की कमाल की बॉलिंग के बूते गुजरात को 157 रन पर समेट दिया. पिछली बार की चैंपियन टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 42 और राशिद खान ने 16 गेंद में 30 रन की पारियां खेलीं लेकिन ये सीएसके को जीत से नहीं रोक पाई. गुजरात को चेन्नई से पहली बार हार मिली है. इससे पहले उसने लगातार तीन बार चेन्नई को हराया था.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को भी चेपॉक की पिच नंबर पांच पर रन जुटाने में दिक्कत हुई. इसके चलते तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में ऋद्धिमान साहा डीप स्क्वेयर लेग पर पथिराना को कैच थमा बैठे. उन्होंने 11 गेंद में दो चौकों से 12 रन की पारी खेली. नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए कप्तान हार्दिक नहीं चले. वे आठ रन बनाने के बाद महीष तीक्षणा की गेंद पर रवींद्र जडेजा को पॉइंट पर कैच दे बैठे. पावरप्ले में गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था. गिल एक छोर पर डटे हुए थे मगर चेन्नई के स्पिनर्स के आने से रन जुटाना मुश्किल हो गया. जडेजा को दो चौके लगाकर उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की. इसी तरह का काम दासुन शनाका ने किया और तीक्षणा को 10वें ओवर में चौका और छक्का लगाया. 

 

जडेजा के 150 आईपीएल विकेट

 

10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था. जडेजा ने शनाका की पारी का अंत किया. श्रीलंकाई कप्तान 16 गेंद में 17 रन बना सके. इसके जरिए जडेजा ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए. गुजरात के फिनिशर डेविड मिलर भी जडेजा के आगे परास्त हो गए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स बिखेर गई. 14वें ओवर में दीपक चाहर अपना आखिरी ओवर फेंकने आए. पहली ही गेंद पर उन्होंने गिल का शिकार कर लिया. उनकी धीमी छोटी गेंद पर गिल ने हवाई शॉट खेला और वे डीप स्क्वेयर लेग पर डेवॉन कॉनवे के हाथों लपके गए. इस तरह 88 रन पर गुजरात के पांच विकेट गिर गए. तीक्षणा की फिरकी ने राहुल तेवतिया को भी टिकने नहीं दिया. 

 

राशिद का आतिशी खेल

 

मगर राशिद खान ने हार नहीं मानी. उन्होंने 16वें ओवर में पथिराना को पहले चौका और फिर छक्का लगाया. अगले ओवर में विजय शंकर को तुषार देशपांडे को छक्का जड़ा फिर राशिद ने छक्का और चौका लगाया. इससे लगने लगा कि गुजरात कहीं धमाका न कर दे. मगर पथिराना एक बार फिर से चेन्नई के संकटमोचक बने. उनकी गेंद पर गायकवाड़ ने शंकर का कमाल का कैच लपका. अगली गेंद पर सुभ्रांशु सेनापति के जोरदार थ्रो ने दर्शन नालकंडे को खाता खोलने से पहले ही रवाना कर दिया.

 

राशिद के रहने तक चेन्नई राहत की सांस नहीं ले सकती. ऐसे में धोनी ने फिर से अपनी मास्टरी दिखाई और कॉनवे को डीप पॉइंट की तरफ सरकाया. फिर देशपांडे से ऑफ साइ़ड में गेंद फेंकने को कहा. ऐसा ही हुआ और राशिद का कैच सीधे कॉनवे के हाथों में गया. राशिद 16 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 30 रन बनाए. इसके बाद तो महज औपचारिकता बची थी और आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने मोहम्मद शमी का कैच लेकर गुजरात की पारी का अंत किया.
 

 

चेन्नई की बैटिंग में चमके गायकवाड़

 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन की ठोस साझेदारी की. कॉनवे आज रंग में नहीं थे और उनके बड़े शॉट्स आए ही नहीं. पूरी पारी के दौरान उनका नियंत्रण केवल 50 फीसदी रहा. इससे उलट गायकवाड़ ने एक बार कदम जमने के बाद बड़े शॉट लगाए. पावरप्ले में चेन्नई का स्कोर बिना नुकसान 49 रन था. कॉनवे और गायकवाड़ ने गुजरात को पहले छह ओवर्स में कोई कामयाबी नहीं लेने दी. इस मैच से पहले गुजरात के पेसर मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में 15 विकेट लिए थे. हार्दिक पंड्या ने विकेट की तलाश में राशिद खान और नूर अहमद से भी बॉलिंग कराई मगर कामयाबी नहीं मिली.

 

गायकवाड़ ने नौवें ओवर में मोहित शर्मा को चौका लगाकर 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने गुजरात के खिलाफ चारों मैच में अर्धशतक लगाए हैं. साथ ही इस सीजन यह उनकी चौथी फिफ्टी रही. रनों की गति को तेज करने की कोशिश में वे 11वें ओवर में मोहित का शिकार बने. डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच लपका. गायकवाड़ की पारी में सात चौके व एक छक्का शामिल रहा. स्पिनर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ रन जुटाने वाले शिवम दुबे (1) नहीं चले. वे फिरकी बॉलर नूर अहमद के खिलाफ हवाई शॉट की कोशिश में बोल्ड हुए. चौथे नंबर पर आए अजिंक्य रहाणे ने एक छक्का लगाया मगर अगली ही गेंद पर पॉइंट पर गिल के हाथों लपके गए. उन्होंने 10 गेंद में 17 रन बनाए.

 

धोनी ने कितने रन बनाए

 

अंबाती रायडू ने आते ही चौका लगाकर खाता खोला. 16वें ओवर में कॉनवे की पारी का अंत हुआ. 34 गेंद में चार चौकों से 40 रन बनाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर राशिद खान ने उनका कैच पकड़ा. रायडू ने राशिद खान को छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर दासुन शनाका को कैच दे बैठे. उन्होंने नौ गेंद में 17 रन बनाए. एमएस धोनी चेन्नई में इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में दो गेंद में केवल एक रन बना सके. मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक ने उनका कैच लिया. आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद शमी को चौका तो मोईन अली ने छक्का लगाकर चेन्नई को 172 रन तक पहुंचाया. पारी की आखिरी गेंद पर जडेजा बोल्ड हुए. उन्होंने 16 गेंद में दो चौकों से 22 रन बनाए. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!

MS Dhoni Batting: धोनी चेन्नई में आखिरी मुकाबले में एक रन पर आउट, दो साथियों ने मिलकर किया शिकार स्टेडियम में पसरा सन्नाटा