चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर सबकुछ साफ कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने टॉस के दौरान वो बात कह दी जिसका इंतजार पूरी दुनिया के फैंस को था. धोनी जैसे ही टॉस के वक्त मैदान पर आए, ऐसा लगा ही नहीं कि वो लखनऊ के स्टेडियम में खेल रहे हैं. कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने अपना समय लिया क्योंकि फैंस का शोर इतना ज्यादा था कि किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन बाद में मॉरिसन के सवाल पर धोनी ने सबकुछ साफ कर दिया.
आपने फैसला किया है मैंने नहीं: धोनी
मॉरिसन ने धोनी से कहा कि, ये आपका आखिरी सीजन है. ऐसे में धोनी ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि, आपने ये फैसला किया है कि ये मेरा आखिरी सीजन है. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. जैसे ही धोनी ने ये जवाब दिया दोनों हंसने लगे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने साल 2022 में कहा था कि, जब आईपीएल की भारत में वापसी होगी तब जाकर वो रिटायरमेंट लेंगे. धोनी ने कहा था कि वो एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में पूरे फैंस के सामने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलना चाहते हैं.
लखनऊ के खिलाफ धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. धोनी ने इस दौरान कहा कि, पिच पर बारिश के चलते कवर्स काफी लंबे समय से थे और विकेट भी थोड़ी अजीब लग रही है. ऐसे में हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पहले हम देखेंगे कि पिच कैसा प्रदर्शन कर रही है. क्योंकि नाइट गेम में अलग पिच होती है और डे गेम में अलग.
वहीं मैच में चेन्नई ने फैसला किया कि वो आकाश सिंह को ड्रॉप करेंगे और उनकी जगह दीपक चाहर की टीम में एंट्री करवाएंगे. बता दें कि साल 2019 के बाद पहली बार आईपीएल भारत के अलग अलग शहरों में खेला जा रहा है और चेन्नई का हर फैन हर स्टेडियम में धोनी का समर्थन करने के लिए पहुंच रहा है. क्योंकि इससे पहले फैंस को भी ये भनक लग चुकी थी कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर और नवीन उल हक से भिड़ंत के बाद विराट कोहली ने बताया, कौन है असली बॉस, शेयर किया VIDEO
Aman Khan : 23 रन पर गिरे 5 विकेट, फिर 51 रनों की पारी खेल दिल्ली की बचाई लाज, जानें कौन है ये अमन खान?